प्रशासन शहरों के संग अभियान में पालिका ने बांटे 79 पट्टे

केकड़ी 7 दिसम्बर(पवन राठी)
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत वार्ड संख्या 24, 25, 26 एवं 27 का शिविर दिनांक 06.12.2021 से 09.12.2021 तक नेहरू धर्मशाला तेलियान मंदिर के पास में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नगरपालिका द्वारा मंगलवार को दिनांक एक ही दिन में 79 पट्टे जारी किये जाकर उपलब्धि अर्जित की गयी। जिसमें नियम 69 ए के 34 पट्टे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट का 1 पट्टा, कृषि भूमि नियमन के 15 पट्टे, नामान्तरण 29 इस प्रकार कुल पट्टे 79 एवं निर्माण स्वीकृति 7 जारी की गई। जन्म प्रमाण पत्र 11, मृत्यु प्रमाण पत्र 4, पेंशन प्रकरण 1, विवाह पंजीयन 6 जारी किये गये। इस प्रकार शिविर में एक दिन में 101 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर में कमलेश कुमार साहू अध्यक्ष एवं बसंत कुमार सैनी अधिशासी अधिकारी एवं पालिका मण्डल के पार्षद सुरेश साहू, हिमांशु चैधरी, राजेश चैधरी, रोहित सिंह चैहान, विनोद आचार्य, भंवरलाल बज पार्षद पति, संजय बेनीवाल पार्षद पति, हितेश व्यास पार्षद पति, नोरतमल साहू वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा शिविर में पट्टे वितरण किये गये तथा शिविर के दौरान पालिका कार्मिक घासी लाल गुर्जर सहायक अभियंता, भाग चन्द बैरवा कनिष्ठ लेखाकर, कपिल गौरा कनिष्ठ सहायक, रामगोपाल डांगा वरिष्ठ सहायक, श्री शब्बीर अहमद कनिष्ठ सहायक, सोहन सिंह गौड़ कनिष्ठ सहायक, शशिकान्त दाधीच कनिष्ठ सहायक, मईनुददीन शेख फायरमैन, श्री रविन्द्र प्रकाश पाराशर फायरमैन आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कमलेश साहू अध्यक्ष नगरपालिका ने उपस्थित नागरिकों से प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील

error: Content is protected !!