श्रीमती सुषील कंवर पलाडा कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर पंचायतीराज सम्मेलन का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

अजमेर दिनांक 10.12.2021। स्वागतः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के पदभार ग्रहण को दिनांक 10, दिसम्बर 2021 को सफल 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में त्रिस्तरीय पंचायतीराज जनप्रतिनिधि सम्मेलन दिनांक प्रातः 11ः15 बजे से जवाहर रंगमंच अजमेर में जिला परिषद परिवार द्वारा हर्षोउल्लास से मनाया गया। सम्मेलन में अतिथि रूप माननीय राजेन्द्र सिंह गुढा, पंचायती राज एवं सैनिक कल्याण मंत्री, राजस्थान सरकार जयपुर मंचासिन रहें। विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीनबन्धु जी चौधरी, प्रधान सम्पादक, दैनिक नवज्योति समाचार पत्र, श्री रामस्वरूप जी लाम्बा विधायक नसीराबाद, श्री महेन्द्र सिंह रलावता, कांग्रेस प्रत्याषी विधानसभा क्षेत्र उत्तर, श्री गोपाल बाहेती पूर्व विधायक, उपजिलाप्रमुख श्री हगामी लाल, जिला परिषद सदस्य अजमेर श्री पुखराज पहाड़िया, श्री दिलीप पचार, श्रीमती परमेष्वरी देवी, श्रीमती पांची, श्रीमती अमृता सिंह, श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्रीमती रूकमा देवी, श्री कैलाषचन्द्र तरडिया, श्री दिनेष कुमार टांक, श्रीमती काली देवी, श्रीमती संजु देवी, श्रीमती कान्ता देवी श्रीमती मीरा कंवर, श्री सीताराम, श्रीमती इन्दिरा, श्रीमती सुरज्ञान, श्री नाथूलाल नूवाद, श्री जगदीष चौधरी, श्री गणेष, श्रीमती सुमन कंवर, श्रीमती गोरली उर्फ गोरा देवी, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती किरण रायपुरिया, श्री श्रवण सिंह, श्री श्रीलाल तंवर, श्री रामचन्द्र थाकण, प्रधान किषनगढ, श्री सम्पत जैन प्रधान भिनाय, श्री दिनेष नायक, प्रधान पीसागंन, श्री नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री जितेंन्द्र सिंह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एवं जिले के सरपंच श्री फुलसिंह जोताया सरपंच जोताया, श्री विष्णुसिंह जी नान्द सरपंच, श्री जगपाल सिंह जी सरपंच गोविन्दगढ, श्री गिरधारी सिंह जी एवं समस्त सरपंचगण व जनप्रतिनिधिगण सहित ने गर्मजोषी के साथ सम्मेलन में भाग लिया और श्रीमती सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर व समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का साफा, शोल, माला व बुके भेट की शुंभकामनाए प्रेषित की। सम्मेलन में जिला परिषद अजमेर एवं अधिनस्थ विभाग के अधिकारी डॉ श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, द्वितीय प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर, सहायक अभियन्ता, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्रीमती आरती यादव, अति. निदेषक (कृषि), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), जिला परिषद, अजमेर श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियन्ता (निर्माण), जिला अजमेर, श्रीमती मंजु षिवनानी, सांख्यिकी निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, डॉ. के.के.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, डॉ. सम्पत सिंह जोधा अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी, विकास अधिकारी, मधुसूदन रतनू, सम्पत गोदारा, ताराचन्द, सुधीर कुमार पाठक, दिलीप जडवानी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी पधारे व उपस्थित अतिथि, विषिष्टि अतिथि, जिला परिषद सदस्यगण, प्रधानगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, विकास अधिकारी संघ, ग्रामविकास अधिकारी संध, षिक्षक संघ राष्ट्रीय व जिले के समस्त ब्लाको से पधारे जनप्रतिनिधिगण व आमजन ने माला व साफा पहनाकर शुभकामनाए प्रेषित की।
कार्यक्रमः- जिले के त्रिस्तरीय पंचायतीराज सम्मेलन की शुरूवात श्री राजेन्द्र सिंह गुढा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, राजस्थान सरकार, श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर एवं श्री भंवर सिंह पलाडा, समाजसेवी एवं पधोर अतिथियों ने मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलन की गई। दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् 25 द्विव्यागांे को व्हील चेयर वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में माननीय अध्यक्षा एवं माननीय अतिथि द्वारा मृतक आश्रित पुष्पेन्द्र यादव पुत्र स्व. श्री कैलाष चन्द यादव को वाहन चालक एवं गीता कुमारी पत्नी स्व. श्री मुकेष बागोटिया को कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस पश्चात् जिला परिषद अजमेर एवं अधीनस्थ विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण श्री समाजसेवा क्षेत्र में श्री नन्दाराम मूंड पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री सुरेष मेहरा, संयुक्त सचिव श्री भगवान महावीर विकलांग समिति शाखा अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री विजय सिंह, विकास अधिकारी, अजमेर ग्रामीण, श्री देवेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रधानाध्यापक, श्री रामविलास जागिड, प्रधानाध्यापक, डा राकेष कटारा, प्रधानाध्यापक, श्री षिवराज चौधरी, ग्रामविकास अधिकारी, ग्रापं दौराई, श्री हंसराज, अति. प्रषासनिक अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग अजमेर, डा हर्षा खोरवाल, एपिडेमियोलोजिस्ट, श्री नन्दकिषोर, वरिष्ठ सहायक, जिला परिषद अजमेर, श्री राजेष आचार्य, कनिष्ठ सहायक, जिला परिषद अजमेर, श्री सांवरा, मेट ग्राम नागोला, श्री भागचन्द बैरवा मेट, ग्राम पाटन को माननीय अतिथिगण द्वारा प्रषस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिष्न ग्रामीण योजनान्तर्गत शौचालय प्रोत्साहन राषि लाभार्थी भंवरी देवी, कालू राम, षिव सिंह, उगमासिंह रावत, मनसूख, चान्द बैग, तैयब अली, सदीक बैग व फिरोज को वितरित की गई एवं समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित योजना में लाभार्थीयों को 1 लाखराषि रू के चैक भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में पधारे अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि व श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर व समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा दैनन्दिनी एवं जिला प्रमुख के निर्देषन में जिला परिषद व अधीनस्थ विभागो द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यो की स्मारिका का विमोचन किया गया।
उद्धबोधनः- सर्वप्रथम डॉ गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा स्वागत व अतिथि परिचय कर जिला प्रमुख के निर्देषन में जिला प्रमुख द्वारा किये गये कार्यो व उपलब्धियों का सक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
उद्धबोधन की कडी में माननीय राजेन्द्र जी गुढा, पंचायतीराज मंत्री, राजस्थान सरकार ने अपने उद्धबोधन में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर व श्री भंवर सिंह पलाडा समाजसेवी को बधाई देते हुऐ उनके द्वारा किये गये कार्याे को समस्त राजस्थान की जिला परिषद एवं जनप्रतिनिधियों के लिए उदाहरण बताया। माननीय अतिथि द्वारा जिला प्रमुख की साप्ताहिक जनसुनवाई व गरीब को गणेष मानकर किये गये कार्य व पार्टी पालिटिक्स में न पडकर सभी जिला परिषद सदस्यों व समस्त जिले के जनप्रतिनिधियों को एक समान भाव से देखने के भाव व कार्यो की सराहनाह की व यह भी कहां की आपके कार्यषैली के कारण ही आपको पूर्व में भी राष्टीय स्तर पर प्रथम जिला प्रमुख का खिताब दिया गया था और आप ही उस खिताब के काबिल भी थे और आज भी है। आपकी कार्यषैली सदैव मानव हितेषी व कल्याणकारी रही है। जिसका परिणाम प्रत्यक्ष यहा उपस्थित हजारो की तादात में जनता है जो सदैव अपके सहयोग व आषीर्वाद के लिए आपके साथ खडी रहती है। अन्तिम उद्धबोधन मे जिला प्रमुख के सफल कार्यकाल व आगामी कार्यकाल भी सफल हो की शुभकामनाए प्रेषित की।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा व समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा द्वारा अपने उद्धबोधन में सर्वप्रथम मंत्री महोदय व उपस्थित अतिथि, विषिष्ट अतिथिगण, जनप्रतिनिधिगण व जिले के हर कोने से पधारे आमजन का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। पलाडा दम्पति ने बतलाया की उनकी घोषणानुसार प्राप्त सम्पूर्ण वेतन गरीब कन्या व अनाथ कन्या के विवाह हेतु कन्यादान स्वरूप दिया जा रहा है व इसके अलावा भी हमारे द्वारा यही प्रयास रहता है कि हमारे पास आया हुआ व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाये। पलाडा दम्पति ने बताया की पूरे राजस्थान में पूर्व में भी जब जिला प्रमुख बने तो जिला प्रमुख आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया जिसमें समस्त विभागों के अधिकारीयांे को लेकर ग्रामीणो की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाता था उसके बाद विधायक बनने पर विधायक आपके द्वार कार्यक्रम चलाया और आज जिला प्रमुख बनने के पश्चात् से प्रत्येक बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 550 प्रकरणों पर तत्काल ही कार्यवाही करते हुऐ अधिकारीयों को निर्देषित कर दिया गया है व अधिकांष प्रकरण को तत्काल ही निस्तारित कर दिये गये है इसी प्रकार जिला प्रमुख को प्राप्त राषि में से सभी जिला परिषद सदस्यों को बिना पार्टी पालिटिक्स के व समान भाव से देखते हुऐ करीब 7 करोड रू की 350 स्वीकृतिया जारी कर दी गई है। पलाडा दम्पति ने कहां यहां पर सभी को समानभाव से व निष्पक्ष होकर कार्यो का बटवारा किया जाता है किसी प्रकार का प्रलोभन चाहे व धन का हो या अन्य नहीं किया जाता है साथ ही जिस दिन से जिला प्रमुख ने पदभार ग्रहण किया है उसी दिन से सभी अधिकारीयों व कर्मचारीयों को निर्देषित कर दिया गया है कि किसी भी प्रकार का भष्टाचार जिला परिषद में न किया जाये। और कहां की न हम रीष्वत लेते है और न ही लेने देंगे। हम दोनो हीं सेवा के लिए राजनीत में आये है गरीब को गणेष मानकर सेवा करते है और करते रहेंगें हमारे घर व जिला परिषद के दरवाजे सदैव गरीब व आमजन के लिए खुले है। अन्तिम व्यक्तव्यांे में पलाडा दम्पति ने कहां की हमारा कार्य हम सदैव ईमानदारी व लग्न के साथ करेेंगें व गरीब असहाय जनता की सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगें।

error: Content is protected !!