नवीन पात्र मतदाता की संख्या से अधिक का लक्ष्य आवंटित

लक्ष्य पूर्ण नही होने पर थमाया कार्यवाही का नोटिस
केकड़ी 14 दिसंबर(पवन राठी)जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर द्वारा केकड़ी विधान सभा के भाग संख्या 194 के बी एल ओ को नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य दिया गया मजेदार बात यह है की उक्त भाग संख्या 194 में जो लक्ष्य दिया गया उतने पात्र व्यक्ति ही नही है।
अब बी एल ओ के सामने समस्या यह है कि क्या वो 18 वर्ष से कम आयु वालो के नाम जोड़े!
लक्ष्यों की पूर्ति नही होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र के बी एल ओ को कार्यवाही का नोटिस दिया जाकर आज मंगलवार को एस डी एम कम सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर कारण बताने को सुचित किया गया।
इस पर बी एल ओ अशोक मीणा ने उपस्थित होकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुए मांग की है कि जिसने भी असल सूचनाओं के इतर यह नोटिस जारी किया है उक्त अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 सी सी ए रूल्स व सिविल सर्वेंट(कंडक्ट)रूल्स के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जानी चाहिए।

error: Content is protected !!