ओवैसी की नजर अजमेर पर भी

राजनीतिक गलियारे से यह खबर छन कर आ रही है कि जिस प्रकार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी उत्तर प्रदेष विधानसभा चुनाव में दखल देने के बाद दो साल बाद राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का रुख करेंगे। बताया जाता है कि उन्होंने अपने संपर्कों के माध्यम से राज्य की मुस्लिम बहुल सीटों पर नजर रखना आरंभ कर दिया है। अजमेर जिले की बात करें तो पुस्कर के अतिरिक्त मसूदा और अजमेर उत्तर में उनकी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि दरगाह ख्वाजा साहब व तीर्थराज पुष्कर की वजह से अजमेर दुनियाभर में अपनी पहचान रखता है। पुष्कर के अतिरिक्त अजमेर उत्तर व मसूदा में मुस्लिम मतदाता अच्छी तादाद में हैं। वैसे यह प्रत्याषियों की व्यक्तिगत छवि और दमखम पर निर्भर करेगा कि उनकी परफोरमेंस कैसी रहेगी क्योंकि फिलवक्त ओवेसी का यहां कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन समझा जाता है कि मुस्लिम समुदाय का युवा वर्ग उनकी ओर आकर्षित हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो इन सीटों पर चुनाव लडने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को सावचेत रहना होगा। उन्हें जीतने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी व नए जातीय समीकरण तलाषने होंगे। अगर ओवेसी सच में गंभीरता दिखाते हैं तो कांग्रेस पार्टी को भी प्रत्याषियों के चयन में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। बेषक चुनाव दो साल बाद हैं, मगर ये दो साल देखते देखते कब गुजर जाएंगे, पता नहीं नहीं चलेगा।

error: Content is protected !!