जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मासिक बैठक का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक चेतना समिति, मध्यस्थता समिति आदि की मासिक बैठक का आयोजन
आज दिनांक 20.12.2021 को जिला एवं सेशन न्यायालय के सभागार में एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर श्री मदनलाल भाटी, की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पीडित प्रतिकर एवं विधिक सहायता की बैठक में निम्न पदेन व अन्य सदस्य उपस्थित हुये:- जिला कलक्टर, अजमेर वीडियो क्रान्फ्रेन्सिंग के माध्यम उपस्थित हुये तथा शेष न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री अनिल कौशिक, न्यायाधीश, श्रम न्यायालय, श्री रमाकान्त शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजमेर, राजकीय अभिभाषक, श्री विवेक पाराशर, जिला न्यायालय, अजमेर भौतिक रूप से उपस्थित हुये।
बैठक की कार्यवाही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रामपाल जाट द्वारा शुरू की गई। बैठक में पीडित प्रतिकर के 14 प्रार्थना वास्ते विचारार्थ रखे गये। जिसमें से 8 प्रार्थना पत्र स्वीकृत किये गये। जिनमें 19,25,000 रूपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। उक्त प्रार्थना पत्रों मे 7 प्रार्थना पत्र पोक्सो से संबंधित थे तथा शेष अन्य 01 थे। 24 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग के स्तर पर लंबित है, जिन्हें शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए जाए।
बैठक में विधिक सहायतार्थ निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु 6 प्रार्थना पत्र रखे गये। जिनमें से सभी सदस्यों की राय से 6 प्रार्थना पत्र स्वीकृत किये गये। उक्त स्वीकृत प्रार्थना पत्रों मे 5 प्रार्थी न्यायिक अभिरक्षा में व 1 अन्य श्रेणी का था।
बैठक में निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय कारागृह अजमेर में ऐसे बंदियों को चिन्हित किया जाये जिन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता है इस क्रम में जेल अधीक्षक अजमेर को पत्र लिखकर उन्हें ऐसे बंदियों की सूची मय आवेदन पत्र भिजवाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। निशुल्क विधिक सहायता व पीडित प्रतिकर स्कीम व साक्षी सरंक्षण योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावें तथा तालुकाओं में तालुका अध्यक्ष को निर्देशित किया जावें कि तालुका विधिक सेवा समिति की बैठक का आयोजन करते हुये विधिक सहायता के प्रार्थना पत्रों पर तुरन्त प्रभाव से निस्तारण किया जावें। नशा मुक्ति की बैठक में निर्णय लिया गया कि चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों व प्रतिनिधियों की एक वर्कशॉप आयोजित की जावे। अधिक से अधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को नशे की लत छोडने बाबत् जागरूक किया गया।
विधिक जागरूकता समिति की बैठक में दिशा एनजीओ से श्री कृष्णा अरोडा, श्री कुशाल सिंह रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री प्रफुल्ल चौबीसा, श्रीमती शमीम बानो पीएलवी उपस्थित रहे।
1. नालसा एवं रालसा एक्शन प्लान की पूर्ण पालना की जाये। दोनों एक्शन प्लान की पालना पैनल लॉयर व पीएलवी, एनजीओ, समाज कल्याण विभाग के सहयोग से की जायें तथा समस्त तालुका अध्यक्ष को उक्त एक्शन प्लान की पालना हेतु निर्देश प्रदान किये जावें।
2.विशेष दिवसों के आयोजन में जागरूकता समिति के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त किया जावें तथा समाज कल्याण विभाग व अन्य प्रशासनिक विभागों का सहयोग प्राप्त किया जावें। आवश्यकतानुसार प्रचार-प्रसार सामग्री, फ्लैक्स बोर्ड आदि तैयार करवाये जाये। फ्लैक्स बोर्ड व पैम्पलेट आकर्षित रूप में हो। उक्त दिवसों पर पीएलवी व पैनल लॉयर की टीम बनाकर उन्हें विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अधिक से अधिक ग्रामीण व वंचित वर्गों के क्षेत्रों में किये जाने हेतु निर्देश प्रदान किया जावें।
3.. विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किए जाने हेतु स्थानआदि पर विचार किया गया। सभी राय के अनुसार विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक पिछडे ग्रामीण क्षेत्रों में व तालुका स्तर पर किया जावें।
4. पीएलवी के माध्यम से प्रचार – प्रसार करवाये जाने हेतु नालसा व रालसा एक्शन प्लान तथा समय समय पर रालसा जयपुर से प्राप्त अनुरूप पीएलवी व पैनल लॉयर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावें। विशेष प्रकार के दिवसों व स्कीमों के क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावें।
5. आवश्यकतानुसार वर्कशॉप व सेमीनार का आयोजन किया जावें। आयोजन से पूर्व उसकी रूपरेखा तैयार की जावें और रिसोर्स परसन को भी आमंत्रित किया जावें।
6.दिनांक 12.03.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार किया जावें। प्रचार का माध्यम आकर्षक हो तथा प्रचार-प्रसार के नये व डिजिटल तरीकों पर विचार किया जावें
7 दिनांक 24.12.2021 राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस, दिनांक 12.01.2022 राष्ट्रीय युवा दिवस, दिनांक 24.01.22 बालिका दिवस, दिनांक 25.01.22 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिनांक 20.02.22 सामाजिक न्याय दिवस, 08.03.22 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 21.03.22 अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस, 22.03.22 विश्व जल दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जावें तथा समस्त तालुका अध्यक्ष को उक्त दिवसों के आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया जावें।
9. सभी जागरूकता शिविरों में समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त किया जावें।
इसी प्रकार मध्यस्थता द्वारा प्रकरणों के निस्तारण पर भी बैठक में समुचित दिशा निर्देश दिए गए।

सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!