समाधान के स्थान पर नगर निगम अजमेर की लीपापोती- आप

आम आदमी पार्टी अजमेर ने अवैध पार्किंग के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी और नगर निगम में अजमेर शहर में अतिक्रमण व अवैध निर्माण के संबंध में मांग पत्र दिए थे जिस पर निगम ने अपनी कार्रवाई करते हुए निगम का अधिकृत पार्किंग बोर्ड मित्तल अस्पताल के बाहर लगा दिया।
महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी अजमेर ने अवैध पार्किंग के विरुद्ध आवाज़ उठाई और निगम ने अपनी अधिकृत पार्किंग का बोर्ड मित्तल अस्पताल के बाहर लगा दिया। अजमेर नगर निगम की ये कार्यवाही आँखों में धूल झोंकने वाली है। निगम ने बरसों तक राजस्व की हानि तो उठाई ही परंतु अब जब आम आदमी पार्टी ने मित्तल अस्पताल का sanctioned नक़्शा और पार्किंग की approved जगह का ब्यौरा माँगा तो निगम मामले की गम्भीरता का रुख़ मोड़ने का प्रयास करने लगा है। आम आदमी पार्टी का अवैध के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा और अब निगम से प्रश्न किया जाएगा कि आम व्यक्ति पर बोझ क्यूँ, अस्पताल पर सख़्ती क्यूँ नहीं, अस्पताल के approved नक़्शे के अनुसार मरीज़ व उन के परिजनों को अस्पताल परिसर में मुफ़्त पार्किंग क्यूँ नहीं मुहैया करवाई जा रही ?
आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा नगर निगम में उक्त मामले के संबंध में प्रश्न पूछा जाएगा और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अतिक्रमण को इतने गंभीरता से नहीं लिया है। परंतु आम आदमी पार्टी हर प्रकार के अतिक्रमण का विरोध करती है व आगे भी आवाज उठाती रहेगी।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!