भा ज पा नेताओ ने फसल खराबे के मुआवजे की मांग की

केकडी 8 जनवरी(पवन राठी)
7 जनवरी रात्रि को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के साथ ही सरवाड़ क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो गई जिनका भारतीय जनता पार्टी नेता राजेंद्र विनायका व प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने आज भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ओलावृष्टि से प्रभावित सरवाड़ क्षेत्र का दौरा कर किसानों से मिलकर उनकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली तथा सरवाड़ उपखंड अधिकारी तारामती वैष्णव से शीघ्र नष्ट हुई फसलों का आकलन करवाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि सरवाड़ क्षेत्र में शुक्रवार की रात्रि को तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है और शनिवार को 18 घंटे बाद तक भी कई जगह तो बर्फ जमी हुई थी हमने किसानों की आवाज पर उपखंड अधिकारी सरवाड़ तारामती वैष्णव के माध्यम से राज्य सरकार से कोरोना काल मे आर्थिक मंदी से जूझ रहे किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेता राजेंद्र विनायका केकडी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि महावीर धाकड़, बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य भागचंद सोनी, पूर्व सरपंच मोहन सिंह राठौड़, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश सिंह राव, शंकर सिंह राठौड़, ईश्वर सिंह राव, किसान नेता शिव लाल जी धाकड़, पूर्व सरपंच घीसा लाल धाकड़,प्रधान धाकड़, गणेश सोनी सहित कई किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!