14 जनवरी को लोकार्पण होगा श्री अमरापुर सेवाघर वृद्धाश्रम

नई गाइड लाईन के अनुसार दोपहर 12 से 7 बजे तक आऐगे आंगतुक
14 जनवरी को लोकार्पण होगा श्री अमरापुर सेवाघर वृद्धाश्रम

अजमेर 13 जनवरी। ताराचंद हुंदलदास खानचन्दानी सेवा संस्थान् अजमेर द्वारा निर्मित श्री अमरापुर सेवाघर वृद्धाआश्रम की एक आवश्यक बैठक अमलोक खानचंदानी की अध्यक्षता व एनआरआई महेश तेजवानी की उपस्थिति मेें आयोजित की गई, जिसमे राज्य सरकार की नई गाइड लाईन के अनुसार लोकार्पण 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक 423 खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर, कोटडा अलग-अलग समय पर आंगतुकों को निमंत्रित किया गया है। जिससे कोरोना की गाईड लाईन की पालना की जा सके।
लोकार्पण कार्यक्रम में आमंत्रित संतगण
संस्था के महामंत्री हरी चन्दनानी ने बताया कि समारोह में श्री अमरापुर दरबार के संत मंडली, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर के महंत स्वरूपदास, बालकधाम आश्रम किशनगढ़ के महंत श्यामदास, श्री शान्तानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमान राम, बंसतराम दरबार के स्वामी राजूराम, संत कंवरराम कॉलोनी, अजमेर के स्वामी ईश्वरदास, निर्मलधाम झूला मोहल्ला अजमेर के स्वामी आत्मदास, श्री राम विश्वधाम अजय नगर, अजमेर के स्वामी अर्जनदास, जतोई दरबार नगीना बाग के फतनदास, साई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी के कर-कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाऐगा।
श्री अमरापुर सेवा घर (वृद्धाश्रम) के लिए वर्किग टीम
श्री अमरापुर सेवा घर (वृद्धाश्रम) के लिए सेवाधारियों की एक वर्किग टीम बनाई गई है, जिसमें अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, महामंत्री हरी चन्दनानी, कोषाध्यक्ष सुनील खानचंदानी, उपाध्यक्ष मोती तेजवानी, दिनेश मुरजानी, किशोर रायसिंघानी, सलाहकार गिरधर तेजवानी, सचिव जी.डी. वरिंदानी, सह-सचिव रमेश मेंघानी, हैल्थ इंचार्ज डॉ. भरत छबलानी व कार्यकारिणी में हरीराम कोडवानी, रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरामानी, ललित लौंगानी, ब्रजेश गौड, शंकर टिलवानी, ओमप्रकाष व अन्य रहेंगे।
मानव सेवा ही माधव सेवा है
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि स्वामी हिरदाराम साहिब, पुष्कर राज हमेशा कहा करते थे कि ईश्वर के दर्शन करने हैं तो मानव सेवा करें। कहते थे मानव सेवा ही माधव सेवा है। जो माता-पिता की सेवा करता है। साथ-साथ उन वृद्धजन की सेवा कर पुण्य कमाता है, उसको जन्म-जन्मान्तर तक प्रभु का आशीर्वाद मिलता है। हम सभी स्वामीजी के ब्रह्मवाक्य बूढा, बच्चा और बीमार, हे परमेश्वर के यार, करे भावना से सेवा इनकी, पायेगें लोक-परलोक में सुख अपार के ध्येय को लेकर सेवा करेगें।
आश्रम में अत्याधुनिक सुविधाएं
सुनील खानचंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 गुणा 70 वर्ग फीट लगभग 375 वर्ग गज क्षेत्र में करीब बारह हजार स्क्वायर फीट में अकेले अमोलक खानचंदानी व परिवार द्वारा स्वप्रेरणा से इस आश्रम को एक वर्ष में बनाया गया है। वृद्धाश्रम कें आधुनिक भवन में वृद्धों के लिए 56 पलंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग हॉल बनाये गए हैं। भवन तीन मंजिला है, जिसमे ग्राउड फ्लोर पर दो आपातकालीन अटैज्ड लेट-बाथ कमरे बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त ऑफिस, किचन, कॉमन बाथरूम, डायनिग हॉल, मंदिर, कपडे धोने का स्थान, वेंटिग हॉल हैं। प्रथम व द्वितीय तल पर पर 6 हॉल, बॉलकानी, शौचालय व स्नान घर अलग-अलग निर्माण किये गये हैं। तृतीय तल पर कर्मचारियों के लिए रहने की सुविधाएं व अत्याधुनिक सोलर पैनल व गर्म पानी के लिए सोलर उर्जा संयंत्र लगाये गये हैं। आवासियों को प्रथम व द्वितीय तल पर जाने हेतु आधुनिक लिफ्ट लगाई गई है।
वृद्धाश्रम में आवासियों की नियमित सेवाऐं
सलाहकार गिरधर तेजवानी ने बताया कि वृद्धाश्रम में आवासियों की नियमित स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक चिकित्सा, मेस सुविधाएं, नाश्ता, दूध व खाना, कमरे, पलंग,चद्दर, प्रत्येक की अलमारी, फुलली हाईजिनक स्नान घर, शौचालय सुविधाएं, धार्मिक प्रवचन, रेडियो, चिकित्सा उपचार, टीवी, एलोपैथिक और होम्योपैथिक उपचार के लिए डॉक्टर, सत्संग, भजन-कीर्तन और इनडोर गेम्स, नियमित हाउसकीपिंग, धुलाई सेवाएं, मेडिकल सपोर्ट, फिजियोथेरेपी क्लिनिक, डीटीएच टीवी कनेक्शन, वॉकिंग, ग्रूमिंग और सहायता के साथ भोजन, सहायक वातावरण, वन-टू-वन मेडिटेशन, राउंड-द-क्लॉक सुरक्षा, पुस्तकालय, चिकित्सा आपातकालीन कमरे और ध्यान आदि की व्यवस्था की गई है। आश्रम के सामने स्मार्ट सिटी तहत बनाया गया बगीचा उपलब्ध है।
खानचंदानी सक्रिय रहेंगे
उपाध्यक्ष दिनेश मुरजानी ने बताया कि इस सेवा कार्य में खानचंदानी परिवार के सभी सदस्य पूनम, विशनदास, रेनू, घनश्याम, मीता, अमोलक, नेहा, अनिल, कशिश, सुनील खानचंदानी आदि सक्रिय रहेंगे।
अमोलक खानचंदानी का परिचय-
घनश्याम खानचन्दानी ने बताया कि अजमेर के नला बाजार में पुरानी फर्म धर्मदास ब्रदर्स स्थित थी। इस फर्म के मालिक दादा ताराचन्द के पौत्र हैं व पिता हुंदलदास के सुपुत्र है अमोलक, जो कि 1990 में यूएसए जाकर स्थापित हो गये। वहां कडी मेहनत कर परफ्यूम का व्यवसाय स्थापित किया।
सिंधी समाज के लिए गर्व की बात
उपाध्यक्ष मोती तेजवानी ने कहा कि आज सिंधी समाज के लिए गर्व की बात है कि आज सिंधी समाज का व्यक्ति इस मुकाम पर पहुंचने के बाद सिंधी समाज व अन्य समाज के लिए यह वृद्धाश्रम बनाया है।
भविष्य में वृद्धाश्रम के संचालन
महामंत्री हरी चंदनानी ने बताया कि वृद्धाश्रम के संचालन हेतु भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा। एक मुश्त सदस्यता हेतु 25 हजार रूपये की राशि ली जाएगी। उसके ब्याज से प्रत्येक वर्ष में एक समय का भोजन आश्रम में खिलाया जाएगा। अपने माता-पिता व पूर्वजों की पुण्य तिथि, शादी की सालगिरह, परिवारों के सदस्यों के जन्मदिन व यादगार उत्सव सेवाघर में आकर मनाए सकेंगे, जिसके लिए नाश्ता 1000 रूपये, एक समय का भोजन, 1500 रूपये व दिनभर का भोजन, नाश्ता 4100 रूपये जमा करवा कर बुक किया जा सकता है। समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि बाहर का बना हुआ भोजन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सिर्फ पैक्ड फूड व रोजाना काम आने वाले सामग्री व मशीनरी, दवाइयां व ऑनलाइन ट्रांसफर, चौक द्वारा ही राशि ली जाएगी। आश्रम से जुड़ी जानकारी के लिए 8824913577, 9649750811, 9828044242, 0145-3558698 संपर्क करे।

कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059

error: Content is protected !!