करोड़ो रूपये हड़पने के आरोप में मुकदमा हुवा दर्ज

देनदारियों से बचने को रातों रात पूरा परिवार हुवा फरार
———————————————–
केकड़ी 13 जनवरी (पवन राठी) शहर में व्यापारियों व अन्य से उधार लेकर एक परिवार के रातोरात शहर छोड़कर जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस थाना सिटी केकड़ी में दर्ज करवाये मामले में बताया गया है कि रिको एरिया में मूंग दाल बनाने का कार्य गोयल इंडस्ट्रीज के नाम सेकरने वाले भंवर लाल जैन व उनके दो पुत्र पवन कुमार जैन व राज कुमार जैन द्वारा विश्वास कायम करके व्यापार किया जा रहा था।इनकी एक फर्म कृषि उपज मंडी में मानक चंद भंवर लाल के नाम से व्यापार करती थी।जिसने आढ़तियों काश्तकारों से करोड़ो का माल खरीदा और बिना भुगतान किए शहर छोड़ कर परिवार सहित फरार हो गए है।
केकड़ी सिटी थाने में शिव प्रसाद तोषनीवाल के पार्टनर शिव प्रसाद – विनय कुमार नाहटा – चंद्र प्रकाश छाबड़ा एवम महेश कुमार माँगधना ने भंवर लाल जैन राजकुमार जैन पवन कुमार जैन एवम सदारा निवासी मानक चंद जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि रिको एरिया स्थित गोयल इंडस्ट्रीज एवम कृषि उपज मंडी की फर्म मानक चंद भंवर लाल द्वारा करोड़ो रूपये का माल खरीद कर बिना भुगतान किए पूरे परिवार सहित शहर छोड़ कर फरार हो चुके है इनके प्रतिष्ठानों पर ताले लटके हुए है और मोबाइल बंद आ रहे है। मुल्जिमो द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में तीनों पिता पुत्रो के साथ सदारा निवासी निकटम रिश्तेदार मानक चंद जैन पर भी तीनो मुख्य आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगा उसको भी आरोपी बनाया गया है।

error: Content is protected !!