केकड़ी में फिर हुवा कोरोना ब्लास्ट

केकड़ी 14 जनवरी (पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में आज फिर कोरोना ब्लास्ट हुवा और 42 नए पॉजिटिव सैम्पल की जांच उपरांत पाए गए।अब तक केकड़ी में 175 पॉजिटिव थे आज के 42 और मिलने के बाद अब तक कुल 217 पॉजिटिव तीसरी लहर में आ चुके है।
पी एम ओ गणपत राज पुरी ने बताया कि सरवाड़ में 10 सांपला में एक और केकड़ी शहर में 31 नए पॉजिटिव मिले है।सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है और उनके संपर्क में आये लोगो का पता लगाने की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
कोरोना के निरंतर बढ़ते ग्राफ और लोकैलिटी को देखकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने दो नए माइक्रो कैंटोनमेंट घोषित किये थे ।आज शुक्रवार को उपखंड अधिकारी द्वारा 4 नए कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद इनकी संख्या अब 9 हो गई है ।अब शहर में कुल 5 कैंटोनमेंट हो चुके है।शुक्रवार को पेच की गली लाभ चंद मार्केट चंद्र प्रभु नगर और शिव कॉलोनी अजमेर रोड में घोषित करते हुए इनमे आवाजाही को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया है।

error: Content is protected !!