पूर्ण सफल रहा वीकेंड कर्फ्यू : बाजार रहे वीरान-बसे निर्बाध चालू रही

केकड़ी 16 जनवरी(पवन राठी)राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पालना में शनिवार रात्री से लागू जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू केकड़ी में पूरी तरह से सफल रहा।सदैव ग्राहकों से आबाद रहने वाले केकड़ी के सभी बाजार पुरी तरह से बंद और वीरान नजर आए।दूध फल सब्जी मेडिकल स्टोर के अलावा सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही।पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद रहा और गस्त जारी रही। उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उपाधीक्षक खींव सिंह तहसीलदार राहुल पारीक वृत्ताधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय बराबर स्थिति पर नजर रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते नजर आए।
बसों का संचालन निर्बाध रूप से जारी रहा।जिसके कारण बस स्टैंड पर जरूर कुछ चहल पहल लगी रही।

दूसरे दिन भी कोहरे के आगोश में रहा शहर
———————————————–
आज दूसरे दिन भी केकड़ी शहर कोहरे के आगोश में समाया रहा।शनिवार को दोपहर बाद सूर्यदेव ने मेहरबान होकर दर्शन लाभ प्रदान किये थे परंतु रविवार को सूर्यदेव के दर्शन लाभ भी आमजन को नही हो पाए वीकेंड कर्फ्यू के कारण अधिकांश लोग अपने अपने घरों में ही दुबके नजर आए।बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

error: Content is protected !!