बुजुर्गो की सेवा करना पुण्य का कार्य- भदेल

अजमेर 16 जनवरी। सामाजिक सरोकारों से जुड़कर बडे़ बुजुर्गो हेतु आश्रम का निर्माण और संचालन अमोलक खानचन्दानी परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समृद्धि और सम्पन्नता मिलें, अपनी पूंजी से बची राशि से आपने पिता की याद को सदैव बनाए रखने का नेक कार्य करना बिडलें लोग ही करते है, बुजुर्गो की सेवा करना पुण्य का कार्य है, ऐसे विचार पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार एवं दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने अजमेर कोटडा स्थित ताराचंद हुंदलदास खानचन्दनानी सेवा संस्थान् द्वारा निर्मित श्री अमरापुर सेवाघर वृद्धाश्रम का सभी कक्षों व भवन के अवलोकन करने के बाद यह बात कही।
संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आज दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने पूरे आश्रम का अवलोकन करने के बाद पूरी जानकारी चाही कि आवासीय को क्या निःशुल्क सुविधाएं दी जाएंगी व आश्रम में आवासीय को आवेदन के लिए क्या-क्या कागजों की आवश्यकता रहेंगी, यह जानकारी दी गई कि आवेदन पत्र के लिए एक निश्चित फार्म के साथ आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात लेकर 423, प्रगति नगर, कोटडा, अजमेर पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अपने फार्म को जमा करवा सकता है।
आश्रम से जुडे़ शंकर बदलानी, जसवंत गनवानी, वनीता जोशी एवं खानचन्दानी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

हरी चन्दानी
9829070059

error: Content is protected !!