कोविड से डरना नहीं कोविड को भगाना है

केकड़ी 16 जनवरी(पवन राठी) लायंस क्लब केकडी द्वारा निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में एक कार्यशाला आयोजित कर कोविड से डरना नहीं कोविड-19 को भगाना है । लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याती ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड- बचाव से ही सुरक्षित रहा जा सकता है उन्होंने मास्क लगाने पर जोर दिया । प्रांतपाल महोदय के प्रोग्राम के अनुसार आज कोविड- कार्यशाला में छात्र अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा की साबुन से हाथ धोना ,अपने आप को सेनीटाइज करना , एक दूसरे से दूरी बनाए रखना सर्दी जुकाम होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेना कोविड-19 से बचाव के मुख्य उपाय है । एन. आई. एस. एम बॉम्बे इस संस्था की मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती अलका पारीक अजमेर एवं श्रीमती शकुंतला पारीक ने भी कोविड- से बचने के उपाय विस्तृत रूप से बताएं । विस्तृत जानकारी देते हुए कहा सुरक्षा एवं सावधानी से ही कोविड-19 से बचा जा सकता ह ।संस्थान के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने भी अपने विचार रखे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कोविड- से बचना उसको भगाना हमारा सभी का लक्ष्य होना चाहिए ।
कार्यशाला में 136 छात्राध्यापक व 54 विद्यार्थी उपस्थित थे । प्राध्यापक रामबाबू सोनी ,धनराज जागीर ,श्रीमती गरिमा अग्रवाल नंदकिशोर बलाई , चित्र लाल बलाई श्रीमती सलमा गोरी ,राजेंद्र मीणा महेंद्र मीणा, मुकेश माली, श्यामलाल नरवाल ,कैलाश चंद भील ,शंकर लाल वैष्णव, शिवराज माली ,देवराज गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!