*खवास में 42 साइकिल का किया वितरण

केकड़ी 22 जनवरी(पवन राठी) निकटवर्ती ग्राम खवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 42 बालिकाओं को खवास ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती उर्मिला न्याति के मुख्य आतिथ्य, लायन्स क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति के विशिष्ट आतिथ्य व प्रधानाचार्य हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में वितरण की गई । सरपंच उर्मिला न्याति ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की है । हम सभी राज्य सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें । विशिष्ट अतिथि लायन एस एन न्याति ने कहा कि बालिका पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी तो सात पीढ़ी प्रभावित होती है ,इसलिए सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी को लैपटॉप प्राप्त करने की अपेक्षा रखनी चाहिए ,और मेहनत करके अच्छे अंको से पास होकर अपने परिवार का नाम ऊंचा करें । प्रधानाचार्य हेमंत चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की योजनाओं की जानकारी दी ।
समारोह में कार्यक्रम का संचालन किशन लाल चौधरी व्याख्याता ने किया । समारोह में मोहन लाल मीणा, सुरेश गढ़वाल ,चंद्रप्रकाश पारीक ,रामनिवास शर्मा, विमला चौधरी, राजेश मीणा, भेरू लाल खटीक, चेतन जांगिड़, रामेश्वर प्रसाद ,देवा गुर्जर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!