संस्थाएं अपना सामाजिक दायित्व निभाए –अनिल डांगी

सामाजिक सरोकार मैं अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन , कांग्रेस सेवा दल तथा लायंस क्लब भीलवाड़ा टैक्सटाइल सिटी के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न जगह पर संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए जरूरतमंद बालक बालिकाओं को बांटे गए 200 स्वेटर। आज भीलवाड़ा की उपनगरी पुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जवाहर फाउंडेशन और कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त तत्वधान में जरूरतमंद बालक बालिकाओं को स्कूल प्रशासन के मौजूदगी में बांटे गए स्वेटर आज सामाजिक तौर पर सभी संस्थाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपनी और से इस प्रकार के भामाशाह के सहयोगअर्थ कार्यक्रम करते रहे
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉन्ग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा के सामाजिक संस्थाएं अपना दायित्व निभाए और जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभाए तो समाज में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं आएगी आमतौर पर देखा गया जनप्रतिनिधि जीतने से पहले तमाम तरह के वादे करते हैं पर जब आलीजामा पहनाने का वक्त आता तो वह जनता से अपनी दूरी बना लेते हैं कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भी मैंने अपने सारे दायित्व निभाए और आज कांग्रेस प्रत्याशी होने के नाते क्षेत्र के सभी विभिन्न इलाकों में जाकर हम जनता को जागरूक भी कर रहे हैं और वर्तमान स्थिति से अवगत भी करवा रहे हैं उन्होंने जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि कोविड-19 भी भीलवाड़ा से दूर रहते हुए उन्होंने सभी प्रकार की मदद क्षेत्रवासियों को पहुंचाई ऐसे व्यक्तियों की आज जिले को और समाज दोनों को जरूरत है
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने कहा की भीलवाड़ा जिले के लिए फाउंडेशन सदैव तैयार है और रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है अजमेर भीलवाड़ा दोनों क्षेत्रों में हम अपनी व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने में कहीं भी पीछे नहीं हट रहे हैं इस अवसर पर मौजूद थे कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान व जिला उपाध्यक्ष भवर लाल गर्ग आयोजक श्री योगेश सोनी – पार्षद एंव सेवादल जिलाध्यक्ष व रोशन लाल महात्मा, मोहम्मद हारून रंगरेज पप्पू विश्नोई उमेद मल सिगवी रफीक पठान दवाराम माली असलम सोरगर इकबाल सोरगर कालुराम पारीक सत्तु मिस्त्री ईश्वर चौबे इकबाल बिसायती नरसिंह बेरवा आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर गुलमंडी स्थित राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय में आज जवाहर फाउंडेशन और लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंद बालिकाओं को बांटे गए स्वेटर इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा मौजूद थे अध्यक्षता की लायंस क्लब के अध्यक्ष के एल गिलोंतेरा राकेश मानसिंहका मोहम्मद हारुन रंगरेज मौजूद थे कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद कुमावत ने की इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाएं भी उपलब्धि तथा मंच संचालन अनूप सिंह के द्वारा किया ग

error: Content is protected !!