सादगी से मनाया गणतंत्र दिवस

*इस बार भी कोरोना के चलते राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा में सादगीपूर्ण और छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति में मनाया गया 73वा गणतंत्र दिवस, स्थानीय स्टाफ ने दी कई शानदार प्रस्तुतियां*
::::::::::::::::::::::
केकड़ी 26 जनवरी(पवन राठी)
केकडी के निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज 73 वा गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना के चलते सादगीपूर्ण एवं छात्र छात्राओं की अनुपस्थिति में मनाया गया इस बार भी छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी नहीं दे पाए क्योंकि छात्र छात्राओं को विद्यालय में आने की अनुमति नहीं थी अतः स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा स्टाफ साथियों द्वारा राष्ट्रगान आयोजित किया गया इस अवसर पर शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया वही शीतल सोलंकी एवं विमला बेरवा ने भी शानदार सामूहिक लोक गीत प्रस्तुत किए। बजरंग लाल खाती ने 73 वें गणतंत्र दिवस की महत्ता बताई । इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण बंधुओं को कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।
समारोह में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना की गई एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखते कार्यक्रम आयोजित किये गए । अंत में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामीणजनों को मिठाई वितरित की गई।

error: Content is protected !!