सेवादल प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने रिपोर्ट प्रस्तुत की

अजमेर 6 फरवरी ( ) राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी श्री अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंदसिंह डोटासरा व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढ़ी के आज अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेन्द्र अग्रवाल ने सर्किट हाउस अजमेर में उनसे मुलाकात कर कांग्रेस सेवादल कि संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के कारण 2 दिन के राष्ट्रीय शोक के कारण मुख्यमंत्री श्री गहलोत व सभी कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत करने के लिए मना कर दिया था।
इस अवसर पर शैलेन्द्र अग्रवाल ने अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा हाल ही में प्रकाशित कराई गयी वैवाहिक परिचय पुस्तिका *परिणय संजोग* भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भेंट की। श्री गहलोत ने पुस्तिका का अवलोकन कर इसके प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!