आज आम आदमी पार्टी ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा मांग पत्र

आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा शहर में हो रहे अतिक्रमण, अवैध निर्माणों को रोकने व प्रतिष्ठानों पर पार्किंग के विषय में पूर्व में नगर निगम प्रशासन को पार्टी द्वारा दिए गए पत्रों पर कार्यावाही नहीं होने के संदर्भ में आज पार्टी द्वारा एक मांग पत्र नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया।
अजमेर जिला सचिव त्रिवेंद्र पाठक ने बताया कि अजमेर शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर पार्टी द्वारा पहले भी नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन दिए गए थे परंतु दिए गए ज्ञापनों पर कार्रवाई ना होने के संदर्भ में आज पार्टी द्वारा नगर निगम आयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया व पूछा गया जिस पर नगर निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा aura होटल पर कार्रवाई की गई है इसके अलावा और किसी भी होटल व हॉस्पिटल में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसके अतिरिक्त्त विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया पिछले 2 महीने से पार्टी द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध संघर्ष किया जा रहा है लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है
त्रिवेंद्र पाठक ने यह भी बताया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही आम आदमी पार्टी द्वारा एक कठोर कदम उठाते हुए विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया जाएगा।
आज जिला कोषाध्यक्ष चंद्र बलानी, महिला शक्ति जिलाध्यक्ष पूनम मेहरा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आफाक अली, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष हेमंत गहरवार, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष हरिराम कोडवानी, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, प्रीतम, देवांशु भट्टाचार्य, सुरेश गुर्जर व आदि कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा ।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!