आम आदमी पार्टी हर प्रकार के अतिक्रमण का विरोध करती है

आज आम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा वार्ड नंबर 49 में रहने वाली महिला जिसको अन्य राजनीतिक पार्टी द्वारा अतिक्रमण कारी का दर्जा दिया जा रहा है इसी संबंध मे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

जिला सचिव त्रिवेंद्र पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी हर प्रकार के अतिक्रमण का विरोध करती है और अतिक्रमण विरुद्ध युद्ध के अंदर केवल आम आदमी पार्टी है जो अजमेर में एक झंडा लेकर खड़ी है जहां पर सारी राजनीतिक पार्टियों ने अपना मुंह बंद कर रखा है

अन्य राजनीतिक क्षेत्रीय दल ने इसको समाज का विषय बना दिया है आम आदमी पार्टी किसी जाति धर्म संप्रदाय की राजनीति नहीं करती है एक पीड़ित महिला को सर्दी में बरसात के समय प्रशासन द्वारा उसको घर से बाहर खड़ा कर दिया था आम आदमी पार्टी ने ऐसी विवश महिला का साथ दिया और आगे भी हमेशा ऐसे ही समय पर साथ देती रहेगी

यह जो महिला है अन्य राजनीतिक पार्टी के लोग जो जाति विशेष कि राजनीति करते हुए यह बता रहे हैं कि कुछ समय पहले ही इस महिला ने यहां अतिक्रमण किया परंतु सच्चाई यह है कि 1975 में बाढ़ के समय के बाद से ही इस महिला के पिता को शंकर सिंह भाटी ने यहां रहने के लिए जगह दी थी यहां पर एक पुस्तकालय था जिसके रखरखाव व रहने के लिए यह जगह इनको यहां दी गई थी यह जगह उस समय में एक लाइब्रेरी थी उससे पहले UIT ने एक मॉडल घर बनाया था कि इस जगह पर ऐसे घर विकसित किए जाएं

इस लड़की का जन्म व विवाह इसी घर में हुआ है कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि इनका घर और दुकान है जो कि इसका पुश्तैनी घर है जहां चाचा और दादा की वो जगह है जहां आपस में मतभेद के चलते इसका बहुत पहले ही बेदखल कर दिया गया था

हम किसी भी प्रकार की जाति की राजनीति नहीं करते रहे हैं ADA ने हमें आश्वासन दिया था कि इस महिला के लिए भगवान गंज में एक मकान अलॉट किया जाएगा तो इसके लिए हम रुके हुए हैं महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति कीर्ति पाठक जी ने स्वयं लुहार समाज के लोगों से वार्ता कर यह वादा किया था कि जैसे ही अजमेर विकास प्राधिकरण पीडित महिला के पुनर्वास की व्यवस्था करेगा आम आदमी पार्टी इस जगह को खाली करवा कर प्रशासन को व अजमेर विकास प्राधीकरण को सौंप देगी। अजमेर विकास प्राधिकरण इस जमीन के साथ क्या करता है यह अजमेर प्रशासन तय करेगा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!