अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लाॅ कॉलेज इकाई के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व महानगर सहमंत्री उदय सिंह शेखावत के नेतृत्व में लावण्या को न्याय देने और तमिलनाडु में बंद एबीवीपी कार्यकर्ताओं को रिहा कराने को लेकर राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिख कर अजमेर कलेक्टर को सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिनेश चौधरी और उदय सिंह शेखावत ने अपने खून से ज्ञापन लिखा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के बाहर लावण्या को न्याय देने और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा करने को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहाँ पर मौजूद सभी कार्यकर्ता और विद्यार्थियों ने धर्मांतरण पर सख्त से सख्त कानून बनाने की नारेबाजी करते हुए मांग की इसके पश्चात एबीवीपी के दिनेश चौधरी, उदय सिंह शेखावत और बंटी गुर्जर ने राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखकर अजमेर कलेक्टर को सौंपा।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में तमिलनाडु सरकार से जल्द से जल्द लावण्या के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने धर्मांतरण पर कानून बनाने और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर अजमेर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखा यदि जल्द से जल्द तमिलनाडु सरकार एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं करती है और लावण्या के दोषियों को सख्त से सख्त सजा नहीं देगी तो पूरे भारतवर्ष से एबीवीपी के कार्यकर्ता तमिलनाडु में जाकर उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी तमिलनाडु सरकार की होगी। लावण्या को न्याय नही देने और धर्मांतरण पर कानून नहीं बनाने पर तमिलनाडु सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और महानगर सह मंत्री उदय सिंह शेखावत ने बताया कि आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम खून से ज्ञापन लिखा जिसमें हमारी मुख्य मांग यह थी कि लावण्या को जल्द से जल्द न्याय दिया दिलाया जाए और एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा किया जाए अन्यथा एबीवीपी देशभर में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी तमिलनाडु सरकार की होगी।
इस अवसर पर बंटी गुर्जर, अमित पुरोहित, मनोरमा गोरा, चेतन सिंह चौहान, हरिगोविंद, जयेश चौरसिया, जयंत साहू, खुशबू चौधरी, निशिता माहेश्वरी, चंचल जैन, श्वेता केन, कोमल सांखला, मधु, तेजस्विनी, गौतम सूर्या, चांदमल आदि उपस्थित रहे।