बिजली बंद रहेगी-सुबह 7 से 12 बजे तक

केकड़ी 26 फरवरी(पवन राठी)अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा कस्बे में जरूरी रख रखाव के कारण अनेक इलाको में 5 घंटो तक बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि रविवार को 132 के वी ग्रिड स्टेशन पर आवश्यक कार्य किये जाएंगे। जिसके कारण 33/11 के वी सब स्टेशन केकड़ी शहर-भट्टा कॉलोनी-रीको क्षेत्र केकड़ी-एकल सिंघा-जूनिया-बघेरा-कालेडा कृष्ण गोपाल–पारा-कादेड़ा-प्रांहेड़ा-मेहरुकला-व सांपला से जुड़े सभी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधुत सप्लाई बंद रहेगी।

error: Content is protected !!