कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और ओबीसी विभाग के अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में माली समाज का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला, मंत्री अशोक गहलोत का माल्यार्पण कर स्वागत किया, और राजस्थान के जन कल्याणकारी बजट, और राज्य कर्मचारियों की पेंशन पुनः बहाल करने के निर्णय पर उनका आभार प्रकट किया, साथही
अजमेर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवा उसके निस्तारण की मांग की,.
महेश चौहान ने बताया कि अजमेर शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए नसीराबाद रोड आडी पुलिया, गुलाबबाड़ी होते हुए नाका मदार तक रिंग रोड की अति आवश्यकता है,ताकि कोटा,जोधपुर,पाली, गुजरात के शहरों से आने वाले वाहनो के कारण ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो सके, तत्कालीन नगर सुधार न्यास अजमेर द्वारा भी वर्ष 2008 में इस सड़क को बनाने की स्वीकृति दी गई थी परंतु अभी तक इस सड़क का पूरा निर्माण नहीं किया गया है, वर्तमान में इस स्थान पर जमीन खाली है जिसका अतिक्रमण हो रहा है, अतिक्रमण होने के बाद सड़क बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा.
इसके अलावा नगर निगम के मनोनीत और कांग्रेस पार्षदों को एडीए के द्वारा अतिरिक्त फंड दिया जाए,ताकि वह जनहित में कार्य कर सकें.
प्रतिनिधिमंडल में ब्यावर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कमला दग्दी,मनोज अजमेरा,नंदकिशोर दगदी, किशन सैनी
आदि थे.

महेश चौहान
अध्यक्ष, कांग्रेस ओबीसी विभाग
9414202231

error: Content is protected !!