केकड़ी 26 फरवरी(पवन राठी)राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा केकड़ी द्वारा नव वर्ष स्नेह मिलन-वार्षिक अधिवेशन-एवम 75 वर्षीय पेंशनर /पारिवारिक पेंशनर का सम्मान समारोह आगामी 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा। केकड़ी शाखा अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद रंग मंच पर आयोजित किया जाएगा।समारोह में 75 वर्ष एवम उससे ऊपर के पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर का अभिनंदन एवम सम्मान किया जाएगा।जैन ने उपशाखा केकड़ी के सभी पेंशनरो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।