सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण का तीसरा चरण संपन्न

आज दिनांक 26/02/2022 शनिवार को राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास अजमेर में एक दिवसीय सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी जसराज जी गुर्जर समाज सेवी व सम्मिलित दिव्यांगजन समूह सदस्य पदमपुरा दातार सिंह राठौड़ समाजसेवी व माध्यमिक तरुण शर्मा अतिरिक्त निदेशक राजस्थान महिला कल्याण मंडल

चाचियावास श्री ईश्वर शर्मा प्रधानाध्यापक मीनू स्कूल चाचियावास द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया तरुण शर्मा उप निदेशक द्वारा सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से दिव्यांगजनों में सुनना निर्णय करना समस्या को सुलझाना बड़े समूह में अपनी बात को रखना आदि गतिविधि के द्वारा कौशल विकसित किए जाते हैं जसराज गुर्जर समाजसेवी व सम्मिलित दिव्यांगजन समूह के सदस्य है उन्होंने बताया दिव्यांग जनों को जो भी समस्या आती है उसका हम हमारे समूह में चर्चा करके समस्या का समाधान करते हैं व आधार को लेकर के समस्या आ रही है उसके लिए सम्मिलित दिव्यांगजन समूह पदमपुरा की तरफ से 6 मार्च 2022 रविवार को पदमपुरा में आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी दिव्यांगजन व सामान्य बच्चों के आधार अपडेट किए जाएंगे दातार सिंह राठौड़ समाजसेवी व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि दिव्यांग जनों की समस्या का समाधान करना हम सब का कर्तव्य है किसी भी प्रकार का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित कोई काम है तो आप मुझे बताएं उसमें दिव्यांगजन को पूरा सहयोग किया जाएगा संजू देवी सरपंच चाचियावास द्वारा बताया गया कि सेल्फ एडवोकेसी प्रशिक्षण में कौशल सीख कर अपने आप को निर्णय करने के लिए काबिल बनाना है पुखराज माली कम्युनिटी मोटीवेटर द्वारा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों में सुनना, निर्णय लेना, समस्या सुलझाना,बड़े समूह में संचार करना आदि कौशल विकसित करना इस दौरान शैलेंद्र सेठ भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!