अजमेर, 27 फरवरी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अजमेर प्रवास के दौरान रविवार को पूर्व शिक्षामंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के संत कंवरराम काॅलोनी, फाॅयसागर रोड स्थित निवास स्थान पर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं में शिष्टाचार बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने अनेक राजनीतिक मसलों और विधानसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। देवनानी सहित अनेक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूनिया का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर पार्षद जे.के. शर्मा, भारती श्रीवास्तव, मनोज मामनानी, राजू साहू, अशोक मुद्गल, मंडल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, सीताराम शर्मा, जिला मंत्री योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी, सतीश बंसल, अनीश मोयल , अरविंद पाराशर, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल, महामंत्री सुनिल शर्मा,उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, सौरभ गौड़, सुनीलसिंह राजावत, भरत मेघवाल ,रचित कच्छावा,आदि मौजूद रहे।
