जरूरतमंद परिवार की बालिका के विवाह में सहयोग

श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने दिया 86 वी बालिका के विवाह में सहयोग
——————————-
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर के द्वारा जरूरतमंद परिवार पाल बिछला निवासी श्रीमती मधु की सुपुत्री जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सभी प्रकार की सामग्री देकर सहयोग किया गया
कार्यक्रम संयोजक श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि राजस्थान सरकार की पूर्व महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री एवम अजमेर दक्षिण क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती अनिता भदेल ने इस जरूरतमंद परिवार के बारे में बताया जिसे आज श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के निवास से बालिका को विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सामग्री जिसमे दुल्हन का बेस,चौदह साड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,बैंगल्स सेट,चूड़ीया,शाल,ब्लेंकेट,टॉवल स्वेटर,बेडशीट,परिवारजन के कपड़े,दूल्हे के वस्त्र,रसोई में कार्य मे आने वाले सभी प्रकार के बर्तन,सभी प्रकार के सेलो के आइटम,कुकर,ओवन,सलवार सूट,सजावट का सामान,मिक्सी,गेस चूल्हा,प्रेस,पट्टे,घड़ा,टोकरियां,क्रॉकरी आकर्षक शूज,सजावट के सामान के अलावा स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन आदि देकर सहयोग किया गया
सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि इससे पूर्व समिति द्वारा 85 परिवार को इस प्रकार का सहयोग दिया जा चुका है व यह 86 वा परिवार हैं जिसे समिति सदस्याओं, समाजसेवियों,भामाशाहो द्वारा सहयोग प्रदान किया गया हैं इससे पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट प्रतिभावान छात्रा आरुषि पाटनी ने बालिका का तिलक लगाकर एवम माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया अंत मे स्थानीय पूर्व पार्षद संतोष मौर्य ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
इस अवसर पर समाजसेवी राकेश पालीवाल,मधु अतुल पाटनी,निलेश अग्रवाल,ओमप्रकाश शर्मा,सुशीला शर्मा,दिशांत शर्मा,सर्वोदय कॉलोनी मंत्री रेणु पाटनी आदि मौजूद रही
मधु पाटनी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!