केकड़ी 5 मार्च (पवन राठी)शहर में देवगांव गेट के पास स्थित लक्ष्मी नाथ मंदिर में शनिवार को नंदी गणेश व पार्वती की प्रतिमाओं जल पीने की सूचना के कस्बे में जंगल की आग की तरह फैलने पर लोगो का हुजूम मंदिर में उमड़ पड़ा। लोगो ने इन प्रतिमाओं को जी भर कर जल पिलाया।
लोगो ने बताया कि देव प्रतिमाये उनके हाथों से जल पी रही हैI समाचार लिखे जाने तक लोगो की भीड़ जल पिलाने के लिए लोगो का तांता लगा हुवा था। श्रद्धालु दीपक जैन व अखिलेश चौकड़ीवाल ने बताया कि चम्मच में जल भर कर जब मूर्तियों के मुह पर लगाया गया तो चम्मचच खाली हो गए।
गौर तलब है कि मंदिर में स्थापित बालाजी व कार्तिकेय की मूर्तियां जल नही पी रही है।
शहर में जल पीने की खबर फैलने के बाद कौतूहल व्याप्त हो चुका है।
