कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान

अजमेर / राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कांग्रेस की सदस्यता अभियान की दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी हेमंत भाटी के ऑफिस डिजिटल सदस्यता अभियान के पीओसी व चीफ इनरोलर की मीटिंग आयोजित की गई |
अजमेर के डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी नरेश चौधरी ने बैठक ली बैठक में दक्षिण विधानसभा में पीओसी व चीफ इनरोलर बनाए गए निर्मल बेरवाल चंदन सिंह देशराज मेहरा मनीष सेन संजय यादव राहुल चावरिया पवन ओड अंकित मोटवानी नरेश सारवान ईश्वर राजोरिया संतोष टेलर सूरज हरियाला शमसुद्दीन राजू छबलानिया नरेश गहलोत डिजिटल सदस्यता अभियान से जुड़े हुए इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

error: Content is protected !!