बातों में उलझा कर जेवर पार किये

केकड़ी 6 मार्च(पवन राठी)शहर के पुरानी केकड़ी स्थित छिपा मोहल्ला में एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर बैठी थी।उसी दौरान एक महिला वंहा आई और बुजुर्ग महिला से पेंशन आदि के बारे में पूंछताछ करने लगी।कुछ बाते करने के बाद वंहा आई महिला ने बुजुर्ग महिला से कहा पेंशन वेरिफिकेशन के लिए आपकी फोटो लेनी है इसलिए गले मे जो जेवर पहने हुए हो उनको उतार कर रख दो।बुजुर्ग महिला ने जेवर उतार कर गड्ढे के नीचे रख दिये। फोटो खींच कर महिला चली गयी और बुजुर्ग महिला भी काम मे व्यस्त हो गई।दो-ढाई घंटे बाद याद आने पर उसने जेवर संभाले तो वे गायब मिले यह देख कर बुजुर्ग महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई।हिम्मत जुटा बुजुर्ग महिला कजोड़ देवी दरोगा पत्नी नंद सिंह देवड़ा ने परिजनों को सारी बात बताई।वारदात की सूचना सिटी पुलिस थाना केकड़ी को देने पर पुलिस ने घटना स्थल पहुच कर मौका मुआयना किया।
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि सी सी टी वी फुटेज के द्वारा उक्त महिला के बारे में पता लगाने के प्रयास जारी है ।

error: Content is protected !!