जन शिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित दो दिवसीय सेल प्रदर्शनी का समापन

अजमेर के जन शिक्षण संस्थान में महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आज काव्य गोष्ठी के साथ समापन किया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय सेल एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसके अंतर्गत अजमेर संभाग के 90 केंद्रों के प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया एवं उन्हीं लाभार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सेल प्रदर्शनी लगाई गई
कार्यक्रम के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान द्वारा बनाए गए एवं उत्पाद खरीदने पर 20% की छूट भी रखी गई
20% छूट पर लोगों ने खरीदारी कर लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया

इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्था द्वारा बनाए गए उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाना भी रहा जिससे बनाए गए उत्पादों का प्रचार प्रसार हो सके
एवं लाभार्थियों को भी प्रोत्साहन मिल सके
जन सेवा संस्था निदेशक श्वेता आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री हेतु उपलब्ध रखी गई है उत्पाद खरीदने पर 20% की छूट महिला दिवस के अवसर पर दी गई
प्रथम दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अजमेर नगर निगम महापौर ब्रज लता हाडा के साथ जनसेवा संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर अनंत भटनागर उपाध्यक्ष वर्षा एवं
स्थानीय पार्षद अतीश माथुर रहे

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों को महापौर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं एवं महिलाओं ने नाच गाकर महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय सेल प्रदर्शनी का काव्य गोष्ठी के साथ समापन किया अजमेर के कवियों ने स्त्री विषय को लेकर अपना कविता पाठ किया
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पराग मांडले क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी भारत सरकार रहे
सफलतापूर्वक कार्यक्रम के समापन पर निदेशक श्वेता आनंद ने सभी का आभार प्रकट किया

error: Content is protected !!