संस्कारवान समाज के निर्माण में बालिका शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका -पारीक

केकड़ी 9 मार्च(पवन राठी)कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव आज सम्पन्न हुवा।
समारोह की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षिका व भामाशाह मधु त्रिपाठी, विशेष अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री एस एन न्याति , सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी श्री रमेश पारीक, प्रधानाचार्य रा उ मा वि सलारी जगदीश प्रसाद बड़ौला, व्याख्याता अशोक कुमार , बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक रहे।
समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत ने की।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम संस्था प्रधान मयूरी पारीक ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई विद्यालय परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप में सभी आगंतुक अतिथियों को एक एक पौधा गमले सहित उपहार के रूप में दिया गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि एस एन न्याति ने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज के समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे आवासीय विद्यालय की छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
विशिष्ट अतिथि रमेश पारीक ने बताया कि संस्कारवान समाज के निर्माण में बालिका शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्य अतिथि ने सभी बालिकाओं को छात्रावास में रहते हुए अच्छे संस्कार प्राप्त करने व बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके सफल होने की शुभकामनाएं दी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री कुमावत ने सभी आगंतुक अतिथियों को विद्यालय की बालिकाओं सहयोग हेतु निवेदन किया।
अंत में लायंस क्लब केकड़ी व रूम टू रीड संस्था द्वारा विद्यालय परिवार की शिक्षिकाओं मयूरी पारीक, नीतू गौतम सौभाग्य नंदिनी का श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बालिका शिक्षा कोर ग्रुप की सौभाग्य नंदिनी, शीलू राजावत, विजयलक्ष्मी गुप्ता , सोनू कुमावत व अरुणा शाक्य का सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!