सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज में कार्यशाला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सेंट विल्फ्रेड्स लॉ कॉलेज अजमेर में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अन्तः महिला दिवस पर संचालित 7 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज में कार्यशाला व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राम लाल जाट मुख्य अथिति व श्री जी आर चतरिया वरिष्ठ अधिवक्ता विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए। माननीय सचिव महोदय द्वारा उक्त कार्यशाला में महिलाओं के सन्दर्भ में न्यायिक निर्णयों के महत्व व लैंगिक समानता का धारणीय विकास में महत्त्व को लेकर व्याख्यान दिया गया। साथ ही राष्ट्रिय लोक अदालत की भूमिका, महत्त्व व आवश्यकता पर भी मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला का विषय “महिलाओं के सम्मान , सुरक्षा व गौरव में न्यायलयों की भूमिका ” व पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “आधुनिक समाज में नारी की भूमिका ” रखा गया था जिसमे कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। कार्यशाला में श्रेष्ठ वक्ता के रूप में विनीता माहेश्वरी को प्रथम स्थान , आफरीन खान को द्वित्य स्थान, साबिया नाज़ को तीसरा स्थान नवाज़ा गया । पोस्टर प्रतियोगिता में नितेश सोनी प्रथम स्थान, रूक्मणी नागौरा व भारती जोशी द्वित्य स्थान व अंजलि जोगीन तीसरे स्थान पर रही । इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों के पोस्टर की भी अतिथियों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वन के लिए सेंट विल्फ्रेड संस्था के मानद सचिव डॉ केशव बड़ाया ने सभी की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य विक्रम सिंह सोलंकी, अंजनी कुमार, शर्मा, मयंक टिंकर , कुसुमलता शर्मा और तकनिकी सहायक गौरव के अतिरिक्त कॉलेज का अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!