बालिकाएं कोमलता के आवरण को हटा बहादुर बन जीवन को उन्नत बनाये-कुमावत

केकड़ी 11 मार्च(पवन राठी)बालिकाएं कोमलता के आवरण को हटा बहादुर बनकर जीवन को उन्नत बनाये ये उद्गार अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में वार्षिकोत्सव समारोह के अध्यक्ष पद से व्यक्त किये।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में गुरुवार दिनांक 10 मार्च 2022 को वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान पूर्व विद्यार्थी संगम एवं कक्षा 12 की बालिकाओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिनमें राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य विभिन्न एकल नृत्य जिनमें मैं तो मेला में जाआई रे और बावन गज का लहंगा ने खूब तालियां बटोरी समारोह में शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक मुख्य अतिथि रहे उन्होंने विद्यालय में नवनिर्मित रीडिंग कॉर्नर का शुभारंभ किया एवं अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देने हेतु समाज को आगे आने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता राधेश्याम कुमावत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी ने की ।अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्राओं को स्वयं को अभिव्यक्त करने और जीवन को उन्नत बनाने के लिए 6 सूत्रीय मंत्र दिया जिसमें उन्होंने कहा की बालिकाओं को आगे जाकर महिला के रूप में अपना दायित्व निर्वहन करना है इस हेतु उन्हें अपने कोमलता के आवरण को हटाकर बहादुर बनना होगा ताकि वह जीवन में आने वाली विभिन्न परिस्थितियों का डटकर मुकाबला कर सके और स्वयं के जीवन को उन्नत बना सके समारोह में एस एन न्याति लायंस क्लब अध्यक्ष केकड़ी, सरपंच ग्राम पंचायत कादेड़ा श्रीमती रेखा जादम, राजेंद्र प्रकाश माथुर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कादेड़ा मुकेश कुमार सेन, भामाशाह मुकेश कुमार सोनी, समाजसेवी राजेंद्र टांक, पूर्व उप सरपंच सुरेश ओझा, भामाशाह प्रेरक गोपाल दास वैष्णव,
शिक्षाविद कृष्ण गोपाल वैष्णव,एस डी एम सी विधायक प्रतिनिधि दामोदर वैष्णव, भामाशाह कमलेश मेवाड़ा , समाजसेवी व भामाशाह विकास जादम ,भामाशाह राम गोपाल आचार्य, भामाशाह संध्या चौधरी प्रकाश फिलिंग स्टेशन, विशिष्ट अतिथि रहे।सभी अतिथियों ने विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने में सहयोग किया। भामाशाह कमलेश मेवाड़ा ने विद्यालय में सरस्वती मंदिर निर्माण की घोषणा की अन्य भामाशाहों ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन और विद्यालय विकास में नकद सहयोग प्रदान किया एवं विभिन्न घोषणाएं की कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि एसएन न्याति ने ग्राम कादेड़ा में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने के लिए स्थानीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया और महिला शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान मुख्य सचिव राजस्थान सरकार उषा शर्मा का उदाहरण देते हुए बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मुकाम हासिल करने का आह्वान किया कार्यक्रम में विद्यालय विकास में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का साफा बंधन एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात कक्षा 12 की छात्राओं का कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं पेन भेंट कर उनको आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामना दी गई।
वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया ।प्रधानाचार्य योगेश आचार्य ने गत वर्ष का प्रतिवेदन रखा जिसमें गत एक वर्ष के दौरान विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से लगाए गए वाटर कूलर, सीसी रोड, वृक्षारोपण एवं अन्य विकास कार्यों के साथ शैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन अशोक कीर व्याख्याता एवं रेखा शर्मा वरिष्ठ अध्यापक ने किया महावीर प्रसाद कुमावत, कदीर अहमद अंसारी, सरिता मीणा, कीर्ति शर्मा, वीणा शर्मा,कल्पना चौहान, अनिता मीणा, मदनलाल इंदौरिया गणेश लाल तेली ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

error: Content is protected !!