आज अशोक विहार कॉलोनी के मुख्य उद्यान मैं फागोत्सव का आयोजन बहुत धूम धाम से आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम के सयोंजक अमित गोयल ने बताया कि इस अवसर कॉलोनी मैं करीब 200 महिलाएं द्वारा एकत्रित होकर संगीत मंडली के मधुर संगीत के साथ भक्ति नृत्य के साथ भजन व नृत्य किये गए । कार्यक्रम के बाद उद्यान मैं पिपलेश्वर महादेव मंदिर मे शाम को सामुहिक आरती हुई। समस्त कार्यक्रम का सुंदर संचालन गुंजन गोयल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर गुंजन गोयल, मोना, वंदना, प्रियंका, राज, ऋतु ,आशा ,मानवी हेडा,पलव्वी, शशि , रेखा ममता, श्रेष्ठि जैन आदि इन सब ने प्रोग्राम मैं हिस्सा लिया।प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि कल 17 मार्च को रात्रि 8 बजे होलिका दहन व 18 को सुबह 9 बजे कॉलोनी के मुख्य उद्यान मैं सुबह 9 बजे अजमेर डिस्कोम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नरेन्द्र सिंह निर्वाण का स्वागत समारोह व उसके बाद सामूहिक होली महोत्सव आयोजित होगा उसके बाद अल्पाहार होगा।
विजय जैन पांड्या
9783933641
