सहायक आचार्य एग्रीकल्चर (ऐंटोमोलोजी) एवं प्रवक्ता (अंग्रेजी, रसायन) की साक्षात्कार तिथि जारी

अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य-एग्रीकल्चर (ऐंटोमोलोजी) काॅलेज शिक्षा विभाग, 2020 व प्रवक्ता- अंग्रेजी (तकनीकी शिक्षा विभाग), 2020 के पदों हेतु साक्षात्कार दिनांक 31 मार्च 2022 को आयोजित किए जाएंगे। प्रवक्ता- रसायन (तकनीकी शिक्षा विभाग), 2020 के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 01 अप्रेल 2022 को किया जाएगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाईट पर यथा समय अपलोड कर दिये जाएंगे।
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। साक्षात्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाईडलाईन की पूर्णतः पालना करनी होगी। साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आयोग में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2021

अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2021 के लिए विचारित सूची में से पात्रता जांच के बाद 19 अभ्यर्थियों को अस्थाई रुप (प्रोविजनल) से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है। अभ्यर्थियों की सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार संबंधी सूचना से अभ्यर्थियों को यथासमय अवगत करा दिया जाएगा।

आयोग द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को जारी किये परिणाम में साक्षात्कार हेतु अस्थाई रुप से सफल घोषित अभ्यर्थियों में से पर्याप्त संख्या में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण पात्रता जांच हेतु दिनांक 17 जनवरी 2022 को विचारित सूची जारी की गई थी।

error: Content is protected !!