अजमेर कथक कला केंद्र के तत्वाधान में आयोजित बहारें फागुन की भाग 11

26 मार्च 2022 संध्या की बेला मध्यम रोशनी में डूबा मंच, यकायक प्रकाश की लौ बढ़ती है मंचासीन सरस्वती के आराधक -साधक अंतरराष्ट्रीय स्तर के सितार वादक राम प्रपन्न भट्टाचार्य हैदराबाद, सितार पर ज्यो ही अंगुलियां तैराते है तो समूचा पडाल सुरो में आकंठ आप्लावित हो जाता है ।
मौका था अजमेर कथक कला केंद्र के तत्वाधान में आयोजित बहारें फागुन की भाग 11 का।राम भट्टाचार्य सितार पर राग बहार पर आधारित आलाप, विलंबित बंदिश, द्रुत बंदिश,झाला प्रस्तुत कर तालियां बटोरी ।साथ में तबले पर संगत मुजफ्फर रहमान जयपुर ने भी अपने फन का कलात्मक पक्ष प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी। इसके पश्चात राग बसंत पर मध्य लय, तीन ताल सुनाया ।जैसे ही राग मांड पर आधारित राजस्थानी लोकगीत केसरिया बालम का सितार पर स्वर छेड़ा वातावरण में राजस्थान की माटी की सुरो में सौधि सौधि खुशबू खोल दी । इसके पश्चात दर्शकों की मांग पर राग खमाज पर आधारित हिंदी फिल्मों के गीतों की धुनें पेश की तो श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अरुण चतुर्वेदी पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, वासुदेव देवनानी विधायक एवं पूर्व मंत्री ,विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक, नीरज जैन उपमहापौर, बीपी सारस्वत, सुरेंद्र कुमार विरानी ,ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके की। उसके पश्चात शहर के उदयीमान बाल कलाकार कौस्तुभ मणि पुष्पकुंज को संस्था की ओर से अभिनंदन पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व संस्था अध्यक्ष दृष्टि रॉय ने अपने स्वागत उद्बोधन में संगीत कला की दैनिक जीवन में उपयोगिता व फायदों के बारे में बताया ।संस्था सचिव कृष्ण गोपाल पाराशर ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक ने किया।
इस अवसर पर मनीष पारीक प्रदेश संयोजक भाजपा कला एवं पर्यटन प्रकोष्ठ ,शालिनी जयपुर, गौरव सोनी सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ,सुरेंद्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति, सुनील दत्त जैन , अरविंद यादव पूर्व शहर अध्यक्ष भाजपा, पारस जांगिड़ प्राचार्य कारागार प्र शिक्षण संस्थान, भारती श्रीवास्तव, मुकेश परिहार, गोविंद भारद्वाज, देवदत्त शर्मा सहित गिरधर तेजवानी संरक्षक अजमेर कथक केंद्र, कल्पना कासवा, पूजा चटर्जी, मीनाक्षी गोयल, नॉरबर्ट बेंनेट, महिमा गर्ग बेंनेट, सुनील गोयल सहित गणमान्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!