कहने का सलिका हो तो बात सुनी जाती है – आचार्य अनुभव सागर

अजमेर, 28 मार्च।
सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन जिनालय में अपने मंगल प्रवचन देते हुए आचार्य श्री 108 अुनभव सागरजी महाराज ने कहा कि शब्द और ज्ञान अलग-अलग है। शब्द घाव कर भी सकते हैं और घाव भर भी सकते हैं। यदि कहने का सलिका सही हो तो बात सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि सोला छिल जाए, मगर दिल नहीं छिलना चाहिए। अतः अपने शब्दों को तौल-मौल कर ही बोलना चाहिऐ। उन्होंने कहा कि – नेता भाषण देते हैं और कहते हैं – फॉलो मी, जबकि संत प्रवचन देते हैं और सदा साथ चलने की बात करते हैं। उन्होंने निषेद में जिज्ञासा छुपी होना बताया। दोपहर के स्वाध्याय में उन्होंने समयसार का जिक्र करते हुऐ आत्मा और शरीर में भिन्नता होने के बारे में बतलाया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज प्रिया पाटनी ने अपने सुमधुर भजन से किया। द्वीप प्रज्वलन नवीन-निमेष, नीलिमा व विनय पाटनी परिवार, पाद प्रक्षालन कमल कासलीवाल, मुकेश-दिनेश पाटनी परिवार, शास्त्र भेंट विरेन्द्र-दीपक पाटनी परिवार ने किया। गुरू भक्ति का सौभाग्य भी इन परिवारों को मिला। इस अवसर पर मुनि श्री 108 अनुसरण सागरजी महाराज “अजमेर गौरव” के उपस्थित लौकिक माता-पिता का मंगलचंद-पारस पाटनी ने स्वागत किया। लेख है कि संघ में 8 पिच्छी है, जिनमें आचार्य अनुभव सागरजी के अलावा मुनि श्री 108 वैराग्य सागरजी, स्वयंभूसागरजी, अनुकरण सागरजी, अनुसरण सागरजी, अनुशासन सागरजी व आर्यिका श्री 105 सिद्धार्थमति माताजी व क्षुल्लिका श्री अनुसारमति जी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया एवं सदस्य सुभाष पाटनी ने किया। इस अवसर पर मुनि संघ सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष नोरत जी पाटनी, जिनालय समिति के अध्यक्ष विजय दनगसिया के अलावा सुशील दोषी, अजय दनगसिया, सुनिल पहाड़िया, रूप चंद छाबड़ा, छीतर गदिया, राजकुमार बिलाला, सुभाष बड़जात्या, ताराचंद सेठी, पदम कांत गदिया, अशोक गोधा, पवन बाकलीवाल, विनोद जैन, धनकुमार लुहाड़िया, अशोक सुरलाया, मनीष पाटनी, प्रवीण सोगानी, नरेन्द्र दोषी, महेश गंगवाल, अनिल पाटनी आदि उपस्थित थे। आचार्य श्री की आज की आहार चर्या डॉक्टर सनत कुमार -बीना पटौदी के हुई। शाम को गुरु भक्ति, आनंद यात्रा, आरती आदि के कार्यक्रम भी बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुए।

अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय,
अजमेर
9829215242

error: Content is protected !!