चेटीचण्ड जुलूस में रखें सम्पूर्ण व्यवस्थाएं-देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 29 मार्च। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने 2 अप्रैल को शहर में चेटीचण्ड पर्व के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस के मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। देवनानी ने मंगलवार को जिला प्रशासन के दल के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सड़क, पानी, बिजली, सफाई एवं लावारिस जानवरों को हटाने सहित विभिन्न व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। शोभा यात्रा के इन मार्गो का किया निरीक्षण
झूलेलाल धाम मंदिर,देहली गेट,गुरूद्वारा गंज,फव्वारा चैराहा,आगरा गेट,नया बाजार चैपड,चुडी बाजार,गांधी भवन,केसरगंज,राजेन्द्र स्कूल चैराहा ,मदार गेट आदि

देवनानी ने आज जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के दल के साथ शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ जुलूस के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस से एक दिन पूर्व व जुलूस वाले दिन सफाई व्यवस्था की जाए एवं लावारिस जानवरों की धरपकड सुनिश्चित करें। जुलूस मार्गों पर सड़कों व नालियों की सफाई, चूना पाउडर व लाइनिंग आदि की व्यवस्था भी की जाए। नगर निगम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग भी अपनी सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर पेचवर्क करे। निगम एवं विद्युत विभाग स्ट्रीट लाइटों व अन्य लाइटों की व्यवस्था को चाक-चैबंद रखे। विद्युत विभाग, सभी केबल ऑपरेटर्स एवं टेलीफोन विभाग विभिन्न स्थानों पर झूलते तारों को सही कराए। जलदाय विभाग जुलूस के रूट में आने वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सप्लाई दे। चिकित्सा विभाग एक टीम गठित रखे,जो अपने साथ दवा एवं जांच किट आदि लेकर चले। पुलिस एवं यातायात विभाग ट्रेफिक एवं कानून व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम रखे। विभिन्न स्थानों पर पुलिस एवं ट्रेफिक की टीमें तैनात रहे। अन्य विभाग भी अपने से संबंधित व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखे। इस अवसर महासचिव ट्रस्ट जयकिशन पारवानी,पुनित लौंगानी,पारस लौंगानी,मनोहर मोटवानी,रमेश चेलानी,नितेश भाटिया , विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!