सिन्धु मातृ शक्ति महारानी लाड्ीब्ाई जुलूस में दिखा मिनी जुलूस का नजारा

अजमेर- 29 मार्च- चेटीचण्ड महोत्सव के सातवें दिन भारतीय सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई व अजयनगर सिंधी समाज द्वारा मातृशक्ति का महाराजा दहारसेन की पत्नी महारानी लाडी ब्ाई के जीवन से प्रेरणा लेकर जुलूस सांई बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुये पार्वती उद्यान तक झांकियां के साथ डाडियां करते हयुे धार्मिक आयोजन के साथ समापन हुआ।
कार्यक्रम संयोजिका सुनीता रमेश लखाणी ने बताया कि पूरा जुलूस मातृ शक्ति को समर्पित करते हुये जुलूस का शंुभारंभ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के संत गौतम सांई, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत राजू राम, महापौर ब्रजलता हाडा, विधायक वासुदेव देवनानी, विधायक अनिता भदेल पूज्य झूलेलाल जंयती समिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद हेमलता खत्री, रश्मिी हिगोरानी ने दीप प्रज्ललित कर विधिवत शुरूआत की।
महारानी लाडी बाई जुलूस में दस झांकियां सजाई गई जिसमें श्री गणेश, शिव पार्वती मां काली, इष्ट झूलेलाल, सांई बाबा, हेमू कालानी, ब्रह्मा कुमारी व संत महात्माओं की झांकियां सजाकर आगे महिलाऐं छेज व गीत गाती हुई बढ़ रही थी।
इस अवसर पर गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलसाणी, रमेश वजीरियाणी, मोहन कोटवाणी, चन्द्रप्रकाश लख्याणी, नरेन्द्र बसराणी, महेश टेकचंदाणी, गुल छताणी, शंकर बदलानी, पारस लौंगाणी ताराचंद कोराणी, पूर्व पार्षद मोहन लालवाणी, जयकिशन लख्याणी, हरीकिशन टेकचंदाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, मनोहर मोटवाणी, नानक गजवाणी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कल 30 मार्च बुधवार के कार्यक्रम
30 मार्च को शाम 6 बजे सिन्धु सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामुदायिक भवन मधुबन कॉलोनी नाका मदार में एक रंगारंग कार्यक्रम व बहिराणा साहिब का आयोजन रखा गया है जिसके संयोजक नरेश भाटिया 9414355002 व जेठो बालाणी 9599082002 रहेगें।
दूसरा कार्यक्रम जय झूलेलाल समिति द्वारा शाम 7 बजे श्री बालेश्वर महादेव मन्दिर अम्बे विहार बी.के.कॉल नगर में सिन्धियत जी सौगात कार्यक्रम रखा गया है जिसके संयोजक हरीश शिवनाणी 9928880855 व वासुदेव टिलवाणी 9829206909 रहेगें।

प्रकाश जेठरा
9414279062

error: Content is protected !!