जवाजा में बहु-उद्देशीय शिविर सम्पन्न

ब्यावर। कार्यवाहक एसडीओ अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में तथा पंचायत समिति प्रधान किशन महाराज की मौजूदगी में गुरूवार को पंचायत समिति जवाजा के सभागार में बहु-उद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया (ब्यावर) व रामप्रकाश (टॉडगढ़), विकास अधिकारी केसर सिंह रावत, सहायक अभियन्ता सर्वश्री मुकेश महावर (जलदाय), मदनसिंह रावत (सार्वजनिक निर्माण विभाग) व विकास भारद्वाज ( विद्युत), राजस्व विभाग से ऑफिस कानूनगो प्रवीण आर्य, रीडर प्रेम फुलवारी व एलआर प्रह्लाद जादम, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग से बाबूलाल बागरानी, श्रमकल्याण से विमला नारनौलिया सहित सहकारिता, नियोजन , रोड़वेज आदि विभागों के प्रतिनिधिे तथा ग्रामीण अंचल में कार्यरत ग्रामसेवक ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं तथा प्रकरणों के निवारण हेतु उपस्थित रहें।
शिविर में नून्द्री मालदेव सरपंच रामलाल तथा अन्य सरपंचों एवं ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं रखी, जिनका निवारण करने हेतु कार्यवाहक एसडीओ अभिमन्यु द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को हाथों-हाथ सुपुर्द कर राहत देने संबंधी निर्देशित किया गया। इस शिवर में मौकेपर पेंशन स्वीकृति संबंधी 15 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें विद्युत संबंधी 3 शिकायतें, राजस्व संबंधी एक, सिंचाई संबंधी एक, जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित एक एवं राजस्व विभाग संबंधी एक शिकायत शामिल थी। शिविर में जाति प्रमाण संबंधी 5प्रमाणपत्रा मौकेपर ही बनाकर ज़ारी करने की कार्यवाही की गई।
आधार कार्ड बनाने पर दिया बल
बहु-उद्देशीय शिविर दौरान कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने ग्रामीण अंचल में आधार कार्ड बनाने संबंधी अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की । साथ ही ग्रामसेवकों को निर्देशित किया गया िक वे अपने-अपने इलाके में जरूरतमंद प्रसूता महिलाओं तथा स्कूली छात्रावृति पाने वाले विद्यार्थियों व अन्य अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्राथमिकता से आधारकार्ड बनाने के ेलिए समुचित वातावरण निर्माण व जागृति पैदा करें ताकि 31 दिसम्बर तक अधिक से अधिक प्रसूता महिलाओं, छात्रांे के आधार कार्ड संबंधित नियुक्त कीगई निजी कम्पनी द्वारा बनाये जासकें।

error: Content is protected !!