नरेष सत्यावनाआज दिनांक 02 अपै्रल 2022 – प्रयास जन सेवा मंच के संरक्षक एवं पार्षद नरेष सत्यावना ने भारतीय नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रा, चेटीचंड के उपलक्ष में गरीब जरूरतमंद परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। इस परिवार के लड़के को डा. ने लीवर को बदलने की सलाह दी है जिसमें कि 35 लाख रूपये का खर्चा है व घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है केवल वृद्ध मॉ है जिन्हें भी पैरेलाइज हो रखा है एवं कोई भी रिष्तेदार सहायता करने को तैयार नहीं है व दो – दो दिन खाना खाये हो जाता है एवं केवल एक ही टाईम खाना खाने को मिलता है प्रयास जनसेवा मंच के संरक्षक एवं पार्षद नरेष सत्यावना ने उनके खाने की जिम्मेदारी ली है।
(नरेष सत्यावना)
संरक्षक एवं पार्षद जनसेवक
मो. 7023305967