रम शासन प्रभावक, नवयुवक प्रतिबोधक, प्रवचनकार, त्रिपुरी मुनि आगम सागर महाराज, प्रशम सागर महाराज एवं वज्र रत्नसागरजी म.सा. आदि ठाणा के सान्निध्य में निम्न कार्यक्रमानुसार मनाया जा रहा है –
प्रभात फेरी प्रात: 6.00 बजे सुन्दर विलास स्थित ऋषभ देव भगवान मंदिर से प्रारंभ होकर फव्वारा सर्कल, नसिंया, नया बाजार चोपड़, लक्ष्मी चौक होते हुए लाखन कोटड़ी स्थित भगवान महावीर चौमुख मंदिर पहुंचेगी जहां सामूहिक चैत्यवन्दन होगा, महिला मंडल द्वारा स्नात्र पूजा होगी। मध्याह्न 2.00 बजे भगवान महावीर पंच कल्याणक पूजा श्री ऋषभदेव भगवान मंदिर, सुंदर विलास में श्री गौरव तातेड़ द्वारा पढ़ाई जायेगी एवं स्वामीवात्सल्य होगा। मंत्री रिखबचंद सचेती ने कहा मुनि भगवंत द्वारा मंगल प्रवचन 15 अप्रेल 2022 को प्रात: 9.15 बजे श्री विजय कला पूर्ण सूरि आराधना भवन में होगें।
रिखबचंद सचेती
मंत्री