केकड़ी 12 अप्रैल*पवन राठी*
8 अप्रैल को अनुसंधान के लिए गई सावर पुलिस टीम पर हमला किया गया था।उक्त हमले के आरोप में पूर्व में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने पर न्यायालय द्वारा उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
उक्त हमले के आरोप में ही एक महिला सावर पुलिस के हत्थे चढ़ गई इसके साथ ही सावर पुलिस द्वारा एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया।
पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
निरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
गौर तलब है कि 8 अप्रैल के हमले में सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे व कांस्टेबल मनोज मुकेश के साथ मारपीट की वर्दी फाड़ दी कार में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस बाबत नो नामजद सहित 2-3 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने बताया कि अब तक 3 युवकों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को निरुद्ध किया जा चुका है।शेष आरोपियों की तलाश जारी है।