भगवान महावीर का जन्मकल्याणक मनाया धूमधाम से

अजमेर, 14 मार्च, 2022

अहिंसा के अवतार, जियो और जीने दो के प्रवर्तक, वर्तमान शासननायक व इस युग के तीर्थंकर परंपरा के 24वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2621वां जन्म-कल्याणक श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 108 कलशों से श्रीजी के अभिषेक व शांतिधारा की गई, जिसमें एस पी जैन, सुगनचंद-अशोक सुरलाया, कमल-स्नेह कासलीवाल, मुकेशकुमार-दिनेशकुमार पाटनी, सत्यनारायण सौगानी, अजयकुमार विजयकुमार दनगसिया जी ने भाग लिया। इस अवसर पर सवेरे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसने सर्वोदय कॉलोनी, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, सिविल लाइन्स जिनालय आदि क्षेत्रों में धर्म प्रभावना की, जिसका मंगलचंद-अनिल पाटनी, सुनिल-कविता, लुहाड़िया परिवार, दनगसिया परिवार आदि ने रास्ते में स्वागत किया। जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर सामूहिक आरती व भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें सुभाष पाटनी, मंगलचंद, कमल कासलीवाल, आशा दोषी, वर्षा बड़जात्या, अनामिका सुरलाया, अनिता गंगवाल, शशि गंगवाल, कनक छाबड़ा आदि ने अपनी स्वर लहरियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर मंगल गीत व बधाई गीत गाए गए। मधु जैन, रेणु जैन, अर्चना, अंजू, वर्षा, मोनिका, मोना, बीना, चिंता, निशा, नीलम, अनिता, अनुभा, निधि आदि ने 16 स्वप्नों की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ताराचंद सेठी, सुशील दोषी, योगेंद्र गदिया, वीरेंद्र-दीपक पाटनी, विनोद जैन, नवीन पाटनी, विवेक, सुभाष गंगवाल, अशोक गोधा, महेश गंगवाल, अभय जैन आदि सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने सहयोग किया व शिरकत की।

अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर
9829215242

error: Content is protected !!