पढ़ाने से लेकर घंटी बजाने स्कूल खोलने-बंद करने तक का सारा कार्य शिक्षकों के सर पर

अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने शिक्षा मंत्री श्री बीड़ी कल्ला एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से राजस्थान की सभी विद्यालयों में जितने भी मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद हैं उन्हें शीघ्र भरने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के अध्यापक को स्कूल के बाहर तो अलग-अलग काम करने पड़ते ही हैं वही सरकारें आए दिन स्कूलों को क्रमोनन्त तो कर देती है उस में कुछ अध्यापकों के पद भी भर देती है परंतु नीचे के जो कर्मचारी होते हैं जैसे लिपिक , चपरासी, कंप्यूटर ऑपरेटर पीटीआई और भी कई पद हैं जिन्हें भरना भूल जाती है जिस कारण इन अध्यापकों को स्कूल के सारे कार्य करने पड़ते हैं यहां तक की स्कूल में लगा घंटा भी इन्हीं अध्यापकों को बजाना पड़ता है सुबह स्कूल खोलने ओर छुटी के समय ताले लगाने पड़ते है। ऐसे में शिक्षा मंत्री जी प्रदेश की जितनी भी सरकारी स्कूल है उनमें जो मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद हैं उन्हें शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए ।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने इस बारे में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर इस समस्या से अवगत करा दिया है।

error: Content is protected !!