एक टोल कर्मी को शांतिभंग में किया गिरफ्तार
=======================
केकड़ी 20 अप्रैल (पवन राठी)जयपुर भीलवाड़ा मार्ग पर उगाई ग्राम के पास स्थित टोलनाके पर कार चालक व उसके साथी के साथ टोलकर्मियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने वाले टोल कर्मी को सदर थाना पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार केकड़ी निवासी गौरव न्याति अपने साथी के साथ कार से मंगलवार रात्री शाहपुरा से केकड़ी आ रहा था।उगाई टोल नाके पर टोलकर्मियों द्वारा दोनो के साथ अभद्र व्यवहार किया रोकने टोकने पर टोलकर्मी और उग्र हो गए तथा गौरव के साथी संजय की शर्ट फाड़ डाली। सूचना पर मौके पर पंहुची सदर थाना पुलिस ने मामला शांत करवाया और झगड़ा कर रहे 5 टोलकर्मियों को पकड़ कर थाने ले गई। पूंछताछ के बाद 4 टोलकर्मियों को छोड़ दिया गया और उगाई निवासी लोकेंद्र सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सदर थाना धिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि टोलकर्मियों द्वारा अनुचित व्यवहार की लगातार शिकायते मिल रही है।मंगलवार रात्री हुए झगड़े के संबंध में एक टोलकर्मी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Attachments area
