महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्र की सामूहिक बैठक संपन्न

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो की सामूहिक बैठक वर्धमान कॉम्लेक्स, सुंदर विलास मे संपन्न हुयी । अजयमैरू केंद्र अध्यक्ष कमल गंगवाल व पद्मावती केंद्र अध्यक्षा गुंजन माथुर ने बताया कि इस मीटिंग मे किशनगढ़ मे होने वाले अजमेर संभाग के संभागीय अधिवेशन में सहभागिता सुनिश्चित करने का तय किया गया ।
अजयमैरू केंद्र संरक्षक अशोक छाजेड़ ने अजयमैरू सचिव गजेंद्र पंचोली व पद्मावती सचिव निकिता पंचोली को सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए अधिकृत किया ।
अजयमैरू केंद्र के निदेशक राजेंद्र स्वरूप माथुर व पद्मावती केंद्र निदेशक मीना शर्मा द्वारा कोरोना काल किये गये सेवा कार्यो की प्रशंसा की गयी ।

मीटिंग मे कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या ने कहा की 2022-23 सत्र की अपेक्स फीस जमा कराने के लिये सभी सदस्यों से अनुग्रह किया गया । चूंकि कोरोना का प्रकोप अब कम हो गया है तो दोनो केंद्रो ने तय किया कि अब नियमित मीटिंग की परिपाटी पुनः प्रारंभ करी जाये ।
इस मीटिंग मे अशोक छाजेड़, अध्यक्ष कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, किशन गुप्ता, राजेंद्र स्वरूप माथुर, प्रवीण जैन, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, मीना शर्मा, अंजली सक्सेना, दिपाली माथुर, गीता रवी इत्यादि ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!