सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर देशभक्ति गायन व चित्र रंग भरो प्रतियोगिता सम्पन्न

अजमेर 13 मई। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयन्ती व स्मारक के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष रंग भरो व गायन प्रतियोगिता नेक्स्ट होटल, दूसरी मंजिल, एच.के.एच. पब्लिक स्कूल, के सामने, वैशाली नगर, अजमेर में आयोजित की गई। जिसमे बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया व चित्र में रंग उकेर कर अपनी कला की प्रस्तुति दी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता तीन वर्ग कक्षा 6 से 8 (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम भविष्य टल्यानी, द्वितीय अप्रीता व तृतीय स्थान पर मनवीर सोनेरी रही व वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में प्रथम ध्रव सारड़ा द्वितीय तन्वी वैद्य व तृतीय स्थान पर वैष्णव जोशी व मधुश्री रहे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान के राज्यभिषेक के रेखाचित्र में रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शहर के विद्यालयों के बच्चों ने बढ-़ चढ कर भाग लिया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक की जानकारी पूर्व उप महापौर संपत सांखला ने दी। प्रतियोगिता व सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन से जुड़ी जानकारी प्रहलाद शर्मा ने व मंच संचालन शिव प्रसाद गौतम व महेन्द्र तीर्थानी ने किया। कार्यक्रम मे निर्णायक मंडल में काव्या मखवाना व सुरेश कुमार थे। विजेताओं की घोषणा चन्द्रभान प्रजापति ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र के सामने रिदन व आरोही ने दीप प्रज्जवलित व माल्यर्पण से किया। एच.के.एच स्कूल, नेक्स्ट होटल व निर्णायकों व प्रतिभागियों को धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आये विजेताओं को 29 मई, 2022 को शाम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा अजमेर द्वारा दिए जाएगे। सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी, शोध केन्द्र, पयर्टन विभाग, व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का संयुक्त तत्वाधान रहता है।
कल 14 मई को सम्राट पृथ्वीराज चौहान में साइकिल रैली का आयोजन
प्रातः 6 बजे आनासागर सरक्यूलर रोड साइकिल वाला से प्रारम्भ होकर अरबन हाट, माकड़वाली चौराहा, अंध विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल रीजनल कॉलेज, भगवान परशुराम चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, रामनगर, फायसागर रोड, रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान, बजरंगगढ़ चौराहा होते हुए ऑनसागर सरक्यूलर रोड स्थित साइकिल वाला पर समाप्त होगी। साइकिल रैली में ड्रॉ द्वारा प्रथम तीन विजेताओं को हैलमेट एवं प्रथम 15 विजेताओं को टीशर्ट में रूप में पुरस्कृत किया जाएगा। साइकिल रैली में भाग लेने के लिए खिलाड़ी अपनी स्वयं की साइकिल साथ में लाएंगे।

(प्रहलाद शर्मा)
मो. 941492244

error: Content is protected !!