प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

केकडी 14 मई【पवन राठी】 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम, पायलट केकड़ी की नवीन शिक्षा सत्र 2022-2023 की रिक्त सीटों की लाटरी कमलेश कुमार साहू ,अध्यक्ष नगर पालिका केकड़ी के मुख्य आतिथ्य में निकाली गई ।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ ने बताया कि नवीन शिक्षा सत्र 2022-2023 में अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 की 60 एवं कक्षा 6 की 4 रिक्त सीटों पर लॉटरी प्रक्रिया में कक्षा 01 के लिये 94 आवेदन व कक्षा 06 के लिये 29 आवेदन प्राप्त हुए जिनके लॉटरी निकली गयी। लॉटरी प्रक्रिया कमलेश कुमार साहू ,अध्यक्ष नगर पालिका केकड़ी के मुख्य आथित्य, रतन लाल पंवार पार्षद नगर पालिका की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेंद्र दरिया, मुकेश कुमार जैन प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी, श्रीमती चंद्रप्रभा जैन, रमाकांत दाधीच पार्षद नगर पालिका, रमेश चंद पारीक पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद, राजेंद्र प्रसाद माथुर, कैलाश चंद जैन माननीय विधायक प्रतिनिधि, रघुवीर प्रसाद सैनी ग्राम विकास समिति के सदस्य, डॉ. श्यामलाल बेरवा जिलाउपाध्यक्ष, पवन राठी के विशिष्ट आतिथ्य में निकाली गई।
सत्यनारायण सोनी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा प्रस्तुत लॉटरी व प्रवेश कार्यक्रम को सभी अथितियों व अभिभावको के समक्ष वाचन किया। अतिथियों द्वारा मां वीणा पाणी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लॉटरी प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि व अध्यक्ष नगर पालिका केकड़ी कमलेश कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है इस योजना के माध्यम से हर वर्ग के बच्चे को अंग्रेजी शिक्षा मिले सरकार की ऐसी सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय संचालित लिये जा रहे है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण योजना हैं जिससे हर तबके को अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त होगी । कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया।
लॉटरी प्रक्रिया में रविंद्र कुमार सैनी, अनिता सैनी, सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार बसेर, ललिता नामा, हेमंत कीर, सतीश यादव, आंचल चौहान, स्नेहल पारीक, सुधा जोशी, आशा मीणा, गुलाब चंद वर्मा, रुबीना बानो, हरि शंकर जाट, महावीर कुमावत, रवि कुमार बोयत, ओम प्रकाश शर्मा, मधु जांगिड़, अंजना जांगिड़, अनुराधा वैष्णव, ममता तेली, मैना तेली, फॉरन्ता लक्ष्मी साहू, सहित सभी आवेदन कर्ता के अभिभावक एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!