जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में लिये गये विभिन्न निर्णय

दिनांक 17.05.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षतो में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री मुरारी लाल वर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्रीमती प्रतिभा चंूण्डावत कोषाधिकारी (कलक्टर प्रतिनिधी) एवं जिला षिक्षा अधिकारी, प्रा.षि. (मुख्यालय), अजमेर श्रीमती अंजना शुभम, उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रमुख द्वारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-द्वितीय विषेष षिक्षा के पदो पर 04 नवचयनित अभ्यर्थियों नीलम वर्मा पुत्री श्री रामसजीवन वर्मा, दीपिका सोनी पुत्री श्री राधेष्याम सोनी, चंचल यादव पुत्री श्री सोहनलाल यादव एवं चन्द्रकंला शर्मा पुत्री श्री सुरेष कुमार शर्मा की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन करने का निर्णय लिया गया है।
जिला प्रमुख अजमेर एवं अध्यक्ष जिला स्थापना समिति को विजय बहादुर सिंह ग्राम विकास अधिकारी गोरधा, केकडी, भंवर लाल शर्मा ग्राम विकास अधिकारी देराठू श्रीनगर, सुभाष कुल्हरी ग्राम विकास अधिकारी दादिया, अराई एवं सुमित्रा चौहान ग्राम विकास अधिकारी भिनाय, भिनाय दिये गये दण्डादेष के विरूद्ध अपील की है जिसे जिला प्रमुख अजमेर ने स्वीकार कर अगली बैठक में वस्तुस्थिति सहित प्रस्तुत करने के निर्देष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये है।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर के निर्देषन में जिला स्थाई समितियों की बैठक का किया गया आयोजन
दिनांक 17.05.2022 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर के निर्देषन में आज दिनांक 17.05.2022 को विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति एवं सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समिति की बैठको का आयोजन किया गया। विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति की बैठक श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सदस्यगण श्रीमती परमेष्वरी, श्रीमती रूकमा देवी, श्री श्रवण सिंह रावत, श्री षिवराज भील एवं प्रभारी अधिकारी अधिषाषी अभियंता सी.डी. जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहंे। बैठक में पंचायतीराज विभाग एवं अधीनस्थ विभागों में संचालित योजनाओ की समीक्षा की गई। तत्पष्चात् सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समिति की बैठक श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सदस्यगण श्रीमती साबरा बानो, श्री दिलीप पचार, श्रीमती कांता देवी, श्रीमती संजु देवी एवं प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिषन, उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वच्छ भारत मिषन से संबंधित विषयांे एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे पर तत्काल कार्यवाही एंव निस्तारण के दिये निर्देष
दिनांक 17.05.2022 जिला परिषद अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें कुछ विषेष प्रकरण निम्न है।
1. परमेष्वर रावत निवासी ग्राम तिलोरा ने अवगत कराया कि पत्थर फोड़ने वालो के द्वारा अत्यधिक बारूद भरके ब्लास्ट किया जाता है जिस कारण मकानो में दरारें आ जाती है। जिससे मकान गिरने का अंदेषा लगा रहता है। इस संबंध में पूर्व में प्रषासन को षिकायत करने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई हैं। प्रार्थी ने तिलोरा गांव की पहाड़ी पर पत्थर फुड़ाई का काय जो कि अवैध रूप से किया जा रहा है, को तुरंत प्रभाव से रूकवाने हेतु निवेदन किया है।
2. भंवर पुत्र लुम्बा निवासी ग्राम शेरगढ़ ने अवगत कराया कि खातेदारी भूमि खसरा नं. 1401, 1402 में नरेगा अन्तर्गत जोर जबरदस्ती से ग्रेवल सड़क का निर्माण किया जा रहा है। प्रार्थी ने दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध कराने एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु निवेदन किया है।
3. ग्रामवासी खरवा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 4893/4370 पर पुष्तैनी कब्जा है ये भूमि आबादी में हो गई है। ग्रामवासीगण ने भूमि पर पटटा दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्रामवासीगण ग्राम बडल्या ने अवगत कराया कि खसरा नं 4107 में नाडी निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। सरपंच अपने चहेते व्यक्तियों को लाभा पहुंचाने एवं राजनैतिक द्वेषता के कारण नाडी का निर्माण कम भराव क्षमता पर कराने के लिए आमादा है। इस नाडी के निर्माण से पीछे काष्तकारो के खेतो को भारी नुकसान हो सकता है। ग्रामवासीगण ने अधिक भराव क्षमता वाले स्थान पर नाडी का निर्माण करवाये जाने हेतु निवेदन किया है।
5. सुखराज रावत निवासी राजोसी ने अवगत कराया कि ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच द्वारा नोटिस चस्पा किये जाने के बावजूद अतिक्रमियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रार्थी ने अवैध कब्जा हटवाने हेतु निवेदन किया है।
6. प्रार्थीगण ग्राम गनाहेडा ने अवगत कराया कि गनाहेडा में भैरू जी महाराज का स्थान है जहां पर गुर्जर समाज द्वारा पूजा अर्चना की जाती है जो कि कई वर्षो से की जा रही है। भैरू जी महाराज के स्थान के आस पास वाली जमीन पर पूर्व सरपंच अनिता मेघवंषी व उसके पति सीताराम उर्फ ज्ञानी मेघवंषी द्वारा गलत तथ्य एवं दस्तावेज पेष कर फर्जी तरीके से पटटा जारी करवा लिया गया है। जिसकी सूचना प्रषासन गांवो के अभियान में दिये जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थीगण ने उक्त पटटे को निरस्त करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. परमेष्वर रावत निवासी ग्राम तिलोरा ने अवगत कराया कि प्रार्थी को मेट पद से हटा दिया गया है तथा लेबर के रूप में 2020 से 2021 तक कार्य करने के बावजूद पेमेंट नही आया है। प्रार्थी ने पुनः मेट में लगवाने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
बैठक में श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, श्री विजय कुमार, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ जिला परिषद, अजमेर, श्री मोहित देवल, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (इंजी), श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता (पंचायतीराज), श्री धारूसिंह चौहान, लेखाधिकारी पंचायती राज, जिला परिषद अजमेर, श्री विजेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी, स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद अजमेर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!